15 अगस्त को बॉलीवुड सितारों का देशप्रेम भी ट्विटर पर दिखा. तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ बच्चन ने तिरंगे को सैल्यूट करते एक छोटे वीडियाे के साथ जय हिंद लिखकर इंडिपेंडेंस डे की बधाई दी है.
मीका ने भी देश को 70वें इंडिपेंडेंस डे की बधाई दी है- वहीं सुष्मिता सेन ने स्वतंत्रता दिवस ऐसे विश किया- एयरलिफ्ट में नजर आईं निम्रत कौर ने भी इंडिपेंडेंस डे का बधाई संदेश इस तरह दिया- अनुपम खेर ने इनोवेटिव तरीके से इंडिपेंडेंस डे विश किया है-
फरहान अख्तर ने इस ट्वीट के साथ इंडिपेंडेंस डे विश किया-
Advertisement
उभरते एक्टर विकी कौशल ने स्वतंत्रता दिवस की ऐसे बधाई दी-
मेधा चावला