Advertisement

मनोरंजन

'फेयर एंड लवली' गर्ल यामी गौतम को हैप्पी बर्थडे...

aajtak.in
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • 1/6

यामी ने अपनी एक्टिंग टेलीविजन से शुरु की थी. उन्‍होंने सीरिल्‍स में भी काम किया.'विक्‍की' डोनर से उन्‍होंने अपने फिल्‍मी करियर में डेब्‍यू नही किया था. फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सबसे पहले उन्‍होंने एक कन्‍नड़ फिल्‍म की थी.

  • 2/6

यामी को रोमांटिक नॉवल पढ़ने का बहुत शौक है. उन्‍हें अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर नॉवल पढ़ने में बहुत दिक्‍कत होती है इसके बाद भी वो किसी ना किसी तरह टाइम बचा कर नॉवल पढ़ने के लिए शूटिंग शेड्यूल से समय निकाल ही लेती हैं.

  • 3/6

बॉलीवुड और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आने वाली ज्‍यादातर एक्‍ट्रेस थिएटर या मॉ‍डलिंग से जुड़ी होती हैं पर यामी के साथ ऐसा कुछ भी नहीं था.

Advertisement
  • 4/6

यामी की फैमिली में भी किसी को एक्टिंग से दूर दूर तक कोई नाता नही है. यामी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान अपनी दम पर बनाई है.

  • 5/6

यामी गौतम इन दिनों रितिक रोशन के साथ अपनी आने वाली फिल्‍म 'काबिल' के प्रोमशन में बिजी हैं. इससे पहले यामी ने एक्‍शन जैकसन में अजय देवगन के साथ काम किया है

  • 6/6

यामी की अपकमिंग मूवी 'आबरा का डाबरा', 'काबिल' और 'सरकार 3' है, जो कि 2017 में रिलीज होगीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement