Advertisement

मनोरंजन

उतरन की तपस्या अब हो गई हैं इतनी बड़ी, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • 1/7

चाइल्ड एक्ट्रेस इशिता पांचाल 'उतरन' में तपस्या के रोल से फेमस हुई थीं.

  • 2/7

इशिता 'उतरन' के बाद भी कई शोज में नजर आईं लेकिन उन्हें उतरन के लिए ही याद किया जाता है.

  • 3/7

इशिता की तस्वीरें देखकर यही लगता है कि उनके स्टाइल में रहना पसंद है.

Advertisement
  • 4/7

इंस्टाग्राम पर उनके 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

  • 5/7

इशिता ने 'अंबर धरा' और 'सीआईडी' में भी काम किया है.

  • 6/7

इशिता रिेएलिटी शो 'मां एक्सचेंज' में भी नजर आई थीं. यह इंटरनेशनल रिएलिटी शो 'वाइफ स्वैप' का इंडियन वर्जन था.

Advertisement
  • 7/7

इशिता 'भूत एंड फ्रेंड्स', 'रामा: द सेवियर', 'एक विवाह ऐसा भी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Pictures: Instagram/ishitapanchal__

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement