Advertisement

मनोरंजन

बुडापेस्ट में FUN MODE में दिखीं 'ये हैं मोहब्बतें' की स्टारकास्ट

aajtak.in
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 1/7


स्टार प्लस का भल्ला परिवार यानि कि 'ये हैं मोहब्बते' की स्टारकास्ट इन दिनों बुडापेस्ट की सैर पर है. दरअसल, एक खास सीक्वेंस की शूटिंग बुडापेस्ट में होनी है. दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर अनीता हसनंदानी, करण पटेल, अभिषेक वर्मा, कृष्णा मुखर्जी, अदिति भाटिया समेत 'ये है मोहब्बतें' की पूरी टीम के साथ एकता कपूर भी बुडापेस्ट पहुंच चुकी हैं.

  • 2/7

विदेश में शूटिंग होनी हो और अगर ऐसे में घरवालों का साथ मिल जाए तो बल्ले ही बल्ले हो जाती हैं. ठीक ऐसा इन सभी कलाकारों के साथ हुआ. इनका पूरा परिवार भी इन्हें कंपनी देने के लिए साथ आया है.

  • 3/7

आने वाले दिनों में ये है मोहब्बतें की पूरी टीम काम के साथ साथ ढ़ेर सारी मस्ती भी करने वाली है. इस मस्ती की एक-एक झलक हमें सोशल मीडिया के जरिए मिलती रहेंगी.

Advertisement
  • 4/7


बता दें, बुडापेस्ट पहुंचते ही सभी लोगों ने सबसे पहले ढ़ेर सारी तस्वीरें खिंचाई. इन तस्वीरों को सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

  • 5/7

दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया और करण पटेल अपनी पत्नी के साथ बुडापेस्ट रवाना होते हुए. 

  • 6/7

एकता कपूर के साथ सेल्फी खिंचाती ये हैं मोहब्बतें की पूरी स्टारकास्ट.

Advertisement
  • 7/7

बुडापेस्ट की सड़कों पर घूमती नजर आईं अनीता हसनंदानी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement