Advertisement

मनोरंजन

घुड़सवारी के बाद ट्रैक्टर पर बैठे दिखे बर्थडे ब्वॉय तैमूर, PHOTOS

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • 1/5

20 दिसबंर को बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टारकिड तैमूर अली खान का जन्मदिन है. नन्हें मास्टर तैमूर के बर्थडे सेलेब्रिशन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बर्थडे को खास बनाने के लिए करीना, सैफ, करिश्मा, बबीता पटौदी पैलेस पहुंच चुके हैं. यहां ये सभी गांव की जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं. पटौदी पैलेस से तैमूर की रोजाना नई तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें तैमूर मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ ट्रैक्टर की सवारी कर रहे हैं. इसमें करिश्मा कपूर और उनके बच्चे भी हैं. वहीं करीना का मां बबीता ट्रैक्टर के पास खड़ी दिख रही हैं.

  • 2/5


बुधवार को तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने एक रॉयल तस्वीर शेयर की थी. जिसमें सैफ अपने बेटे के साथ घोड़े पर सवार होते नजर आए. वहीं करीना पास में खड़ी दिखीं. इंटरनेट पर तैमूर का यह रॉयल और क्यूट अंदाजा फैंस को काफी पसंद आया.  तैमूर रेड कलर की जैकेट में दिखे.

  • 3/5

तस्वीर में सैफ अली खान कपूर सिस्टर्स के साथ बीच में खड़े हैं.

Advertisement
  • 4/5


चूंकि, करीना और सैफ सोशल मीडिया पर नहीं है, इसलिए माना जा रहा है कि करिश्मा के सोशल अकाउंट से ही तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आएंगी. इस सेलिब्रेशन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. पटौदी परिवार के पैतृक निवास में सजावट की गई है.

  • 5/5

तैमूर पहले ही अपनी खूबसूरत तस्वीरों के कारण सेलेब्रेटी बन चुके हैं. उनके नाम को लेकर पहले काफी विवाद रह चुका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement