Advertisement

मनोरंजन

3 साल के हुए तैमूर, करीना-सैफ ने रखा बर्थडे सेलिब्रशन, पहुंचे ये सितारे

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 1/15

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान कल यानी 20 दिसंबर को तीन साल का हो जाएगा. इससे पहले तैमूर के लिए सैफ-करीना ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन रखा.

  • 2/15

तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में कई सितारों ने शिरकत की. तैमूर अपने मां और पिता के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए बाहर आए और हाथ हिलाकर मीडिया का धन्यवाद किया.

  • 3/15

बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर भी लिस्ट में शामिल हैं. पार्टी में करण अपने बेटे यश जौहर के साथ पहुंचे.

Advertisement
  • 4/15

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी अपने बेटे कियान राज कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुईं. करिश्मा कपूर का लुक हर बार की तरह इस बार भी अलग था.

  • 5/15

अमृता अरोड़ा भी तैमूर के बर्थडे बैश में शामिल हुईं. अमृता और करीना बेस्ट फ्रेंड्स हैं और अमृता पहले भी सैफ-करीना का पार्टीज में शामिल होती रही हैं.

  • 6/15

करीना कपूर की बुआ रीमा जैन और उनके बेटे आदर जैन भी पार्टी में पहुंचें. करीना अपनी हर पार्टी में रीमा जैन को आमंत्रित करती हैं.

Advertisement
  • 7/15

रीमा जैन के बड़े बेटे और करीना कपूर के भाई अरमान जैन अपनी मंगेतर अनीसा मल्होत्रा के साथ यहां पहुंचे. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.

  • 8/15

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया नाओमी खेमू के साथ पार्टी का हिस्सा बनने के लिए पहुंचीं. सोहा इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

  • 9/15

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और बच्चों के साथ स्पॉट किए गए. रितेश, तैमूर के लिए स्पेशल गिफ्ट भी लेकर आए थे.

Advertisement
  • 10/15

कुणाल खेमू ने सोहा और इयान से अलग फोटो के लिए पोज दिया. कुणाल का लुक हर बार की तरफ इस बार भी कूल था.

  • 11/15

करिश्मा कपूर के बेटे के साथ झूले में बैठे तैमूर अली खान. तैमूर को झूला झूलने का बहुत शौंक है और वो अपने कजिन्स के बेहद करीब हैं.

  • 12/15

झूले में तैमूर काफी खुश नजर आ रहा था. साथ ही भाई कियान उन्हें कुछ कह भी रहे हैं. दोनों भाईयों का प्रेम हमें अक्सर देखने को मिल जाता है.

  • 13/15

तैमूर के पिता सैफ अली खान ने पैपराजी के लिए स्पेशल केक मंगवाया. सभी हो उनका ये खुशी बांटने का तरीका अच्छा लगा.

  • 14/15

तैमूर सबसे चर्चित स्टारकिड हैं और उनकी कई पैपराजी के साथ दोस्ती भी है. पैपराजी भी उनकी इन क्यूट हरकतों को काफी एन्जॉय करते हैं.

  • 15/15

फोटो- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement