Advertisement

मनोरंजन

सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड और बेटियों संग मनाया वैलेंटाइन्स डे, Photos

aajtak.in
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • 1/7

सुष्मिता सेन लंबे समय से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. सुष्मिता बॉयफ्रेंड और अपनी बेटियों रेनी और अलीसा के बहुत करीब हैं. सुष्मिता ने अपना वैलेंटाइन्स डे भी बॉयफ्रेंड और बेटियों संग सेलिब्रेट किया है.

  • 2/7

सुष्मिता ने मिड नाइट केक काटते हुए काटते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों संग और रोहमन संग पोज देती नजर आ रही हैं.

  • 3/7

फोटोज शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा- हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. Here’s wishing you love that helps you grow..May you be the one that loves more!! mmuuaaaah, I love you guys!!! Alisah, Renee, @rohmanshawl & #yourstruly #duggadugga.”

Advertisement
  • 4/7

तस्वीरों को देखकर साफ है कि सुष्मिता ने अपना वैलेंटाइन्स डे काफी स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया है. बेटियों और बॉयफ्रेंड संग सुष्मिता की बॉन्डिंग शानदार नजर आईं.


  • 5/7

सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि लंबे समय से सुष्मिता बॉलीवुड से गायब हैं.

  • 6/7

सुष्मिता सेन 2015 में बंगाली फिल्म 'निर्बाक' में नजर आई थीं. सुष्मिता पिछली बार 2010 में फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नजर आई थीं. सुष्मिता सेन की हिट फिल्मों की लिस्ट में बीवी नंबर 1, जोर, फिलहाल, मैं हूं ना और मैंने प्यार क्यों किया का नाम शामिल है.

Advertisement
  • 7/7

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement