Advertisement

मनोरंजन

'आयशा मूव ऑन' क्या है महेश भट्ट को रिया के भेजे गए इस मैसेज का मतलब?

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • 1/8

गुरुवार को सुशांत मामले में बड़ा डेवलपमेंट हुआ. पहली बार रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वाट्सएप चैट वायरल हो गई. इस चैट के जरिए ये बात सामने आई कि रिया ने खुद ही सुशांत संग अपना रिश्ता खत्म किया था.

  • 2/8

8 जून को रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था. पहले ये बताया गया था कि क्योंकि सुशांत की बहन मीतू घर आ रही थीं, इसलिए रिया वहां से गई थीं.

  • 3/8

लेकिन महेश भट्ट संग उनकी बातचीत से ये पता चला है कि रिया ने अपनी इच्छा से वो घर छोड़ा था. सिर्फ यही नहीं, रिया ने महेश के कहने पर ही सुशांत संग अपना रिलेशन तोड़ा था.

Advertisement
  • 4/8

रिया ने महेश भट्ट को मैसेज किया था- आयशा मूव्स ऑन सर, भारी दिल लेकिन मन में शांति के साथ. इस पर महेश भट्ट ने भी लिखा था- अब पीछे मुड़कर मत देखना. तुम्हारे पिता भी काफी खुश होंगे.

  • 5/8

वायरल चैट में रिया ने कई बार महेश भट्ट को शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने डायरेक्टर को भगवान तक का दर्जा दिया है. लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये आयशा कौन है?

  • 6/8

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने साल 2018 में आई फिल्म जलेबी में काम किया था. उस फिल्म में उनके किरदार का नाम आयशा था.

Advertisement
  • 7/8

अब जलेबी फिल्म का कनेक्शन महेश भट्ट संग भी है. रिया की उस फिल्म को प्रोड्यूस उन्होंने ही किया था. ऐसे में रिया के करियर बनाने में उनका बड़ा हाथ है.

  • 8/8

अब जब से रिया और महेश भट्ट के बीच ये चैट वायरल हुई है, एक बात तो साफ है कि रिया ने खुद ही सुशांत को छोड़ा था. वहीं महेश भट्ट का भी इसमें बड़ा हाथ रहा था क्योंकि उन्हीं के कहने पर रिया ने ये कदम उठाया.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement