Advertisement

मनोरंजन

फैमिली वेडिंग में बेटी संग एन्जॉय करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • 1/7

श्वेता तिवारी के भाई निधान तिवारी की शादी का मौका है और तिवारी परिवार इसमें मस्ती करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. श्वेता ने भाई की हल्दी से फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें आप सभी की खुशी को साफ देख सकते हैं.

  • 2/7

श्वेता तिवारी ने बेटी पालक तिवारी और होने वाली भाभी यास्मीन शेख संग फोटो पोस्ट किए. इन फोटो में आप तीनों को खुश होकर पोज करते देख सकते हैं. श्वेता ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'खुशियां. ' उन्होंने #nidwedsyas #nidyas का इस्तेमाल किया, जिससे ये साफ हुआ कि निधान और यास्मीन शादी कर रहे हैं.

  • 3/7

इसके अलावा उन्होंने दो फोटोज और शेयर कीं, जिसमें से एक में वे अपने माता-पिता और बच्चों के साथ हंसती नजर आ रही हैं. श्वेता की बेटी पलक के चेहरे पर हल्दी लगी हुई हैं.

Advertisement
  • 4/7

वहीं दूसरी फोटो में श्वेता और उनकी भाभी यास्मीन भाई निधान तिवारी को किस कर रही हैं. इन फोटोज को शेयर कर श्वेता ने लिखा, 'परिवार.'

  • 5/7

श्वेता तिवारी के अलावा उनके फैन क्लब्स ने भी बहुत सी फोटोज शेयर की है. इनमें आप श्वेता और उनकी बेटी को नाचते देख सकते हैं. श्वेता भाई की शादी का जश्न मनाती नजर आ रही हैं.

  • 6/7

वहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने छोटे भाई रेयांश कोहली के साथ फोटोज शेयर की हैं. यहां इन दोनों बहन-भाई की क्यूट बॉन्डिंग देखी जा सकती है.

Advertisement
  • 7/7

वहीं दूसरी फोटो को शेयर करते हुए पलक ने बताया कि कैसे छोटे से रेयांश ने इस फोटो को लेने के 2 सेकंड बाद ही उन्हें अपनी इस छड़ी से मारा था.


बता दें कि श्वेता के भाई निधान और उनकी होने वाली पत्नी यास्मीन काफी समय से साथ हैं. इन दोनों को श्वेता और उनके बच्चों के साथ समय बिताते कई बार देखा गया है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement