Advertisement

मनोरंजन

'हसीना' बनकर श्रद्धा बोलेंगी ये 5 दमदार डायलॉग, दंग रह जाएंगे आप

aajtak.in
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 1/6

जल्द ही दाऊद इब्राहिम की बहन पर बनी फिल्म 'हसीना पार्कर' रिलीज होने वाली है. इसमें श्रद्धा कपूर हसीना पार्कर का रोल अदा कर रही हैं. इस फिल्म में श्रद्धा अपने करियर के सबसे हटके रोल में हैं. एक बार को तो आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे. फिल्म के लिए श्रद्धा ने जो मेहनत की है वह फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर से पता चलता है. यह फिल्म श्रद्धा के करियर के लिए माइलस्टोन साबित हो सकती है. हसीना पार्कर में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर दाऊद इब्राहिम के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में श्रद्धा की एक्टिंग के अलावा उनके डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं. फिल्म के ट्रेलर के हवाले से एक नजर डालते हैं श्रद्धा कपूर के उन डायलॉग्स पर जो आपको उनका दीवाना बना देंगे.

  • 2/6


फिल्म में श्रद्धा का पहला दमदार डायलॉग-
1. मोहम्मद अली रोड का लफड़ा सुलझाने के लिए दुबई से कॉल आएगा तुम्हें, चलेगा...

  • 3/6


2. दूसरा डायलॉग-
आपने मेरे भाई के बारे में पढ़ा है, मैंने मेरे भाई को पढ़ा...

Advertisement
  • 4/6


3. फिर तीसरा डायलॉग-
मेरी जिंदगी के हर कदम पे आपके पैरों के निशान हैं...

  • 5/6


4. चौथा डायलॉग सबसे दमदार है-
मुंबई में भाई तो कई बने लेकिन आपा सिर्फ एक...

  • 6/6



5. और इसी के जवाब में पांचवां डायलॉग-
लोगों ने इज्जत बख्शी, मैंने कुबूल की.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement