Advertisement

मनोरंजन

अकाश के छूने, किस करने से नाराज शि‍ल्पा ने कहा- अब किया तो...

पूजा बजाज
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 1/6

जो कि बहुत पहले हो जाना चाहिए था वो शि‍ल्पा ने अब कर ही दिया. अकाश ददलानी के जबरदस्ती लिपटने के उनके बर्ताव से तंग आकर शि‍ल्पा का उनपर गुस्सा फूट ही पड़ा.

  • 2/6

बीते एपिसोड में अकाश और शि‍ल्पा की जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली. हुआ ये कि अकाश एक बार फिर शि‍ल्पा शिंदे को हग करते दिखे. इस बात पर शि‍ल्पा को इतना गुस्सा आया कि वह घर में सबके सामने पुनीश से बोलीं, जब देखो लिपट जाता है आकर.

  • 3/6

फिर अकाश ने शि‍ल्पा से कहा कि वो मॉर्निंग हग था इसमें बुरा मानने वाली क्या बात है. इस पर शि‍ल्पा बौखला गईं और बोलीं कि अगर दोबार मेरे करीब आए तो तमाचा जड़ दूंगी. शि‍ल्पा न गुस्से में बोलती रहीं- 'कैसे तुम अपनी मर्जी से किसी को किस कर सकते हो, हग कर सकते हो? 

Advertisement
  • 4/6

शि‍ल्पा के नाराज होने पर अकाश ने फिर बहसबाजी शुरू कर दी. अकाश ने शि‍ल्पा पर सेक्सुअल हर्सामेंट तक का इल्जाम लगा दिया. अकाश ने कहा कि तुमने भी मुझे मेरे बैक पर थप्पड़ मारा था.

  • 5/6

इस पर शि‍ल्पा ने कहा कि अब तो तुम मेरे सामने आए ना तो जोरदार तमाचा पड़ेगा और ये ना हो कि शो खत्म होने से पहले तुम्हें कही मेरा थप्पड़ पड़ जाए. इस बहस में पुनीश भी कूद पड़े और उन्होंने अकाश को हद में रहने की सलाह देते हुए कहा-'अब तीन दिन बचे हैं क्यों तुम थप्पड़ खाकर घर से निकलना चाहते हों.'

  • 6/6

रिपोर्ट्स की मानें तो बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अकाश ने शि‍ल्पा की जमकर आलोचना की थी. इसी दौरान शि‍ल्पा ने अकाश को चिंदी चोर तक कहा था लेकिन कहा जा रहा है कि चैनल ने इस पार्ट को एडिट कर दिया था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement