Advertisement

मनोरंजन

वो बड़ी बात जिसकी वजह से सट्टा मार्केट चाहता है विकास की जीत

वन्‍दना यादव
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस 11 पर लगे सट्टे को लेकर एक्ट्रेस महिमा स‍िंह पुरी लगातार ट्वीट कर रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि शो में विकास गुप्ता की जीत तय है. इस सीजन के विनर विकास गुप्ता ही होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सट्टा बाजार के बुकी अपने चहेते कंटेस्टेंट को जिताने और उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए सेलेब्र‍िटीज से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं. सट्टा बाजार में विकास गुप्ता, हिना खान और शिल्‍पा शिंदे का नाम सबसे ऊपर है.

  • 2/6

विकास के बाद अन्य ट्वीट में महि‍मा ने ल‍िखा कि लव त्यागी भी शो के विनर हो सकते हैं.

  • 3/6

बताया गया है कि अपने कंटेस्टेंट को जिताने और शि‍ल्पा की हार पर 900 करोड़ का दांव लगा है. आईबीटाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक  कुल 900 करोड़ रुपए का सट्टा है. बुकी चाहते हैं कि विकास या लव जीतें और शिल्‍पा व हिना शो हार जाएं. महिमा पुरी के मुताबिक़ ऐसा होने पर बुकीज को भारी मुनाफा होगा. लेकिन घर से लेकर बाहर तक जिस तरह शिल्‍पा के फैंस बढ़े हैं, उससे लगता है कि वे जीत सकती है. यदि ऐसा हुआ तो सट्टा बाजार में बुकीज को तगड़ा झटका लग सकता है.

Advertisement
  • 4/6

खबरों की मानें तो सट्टा बाजार में बिग बॉस विनर को लेकर हर रोज गेम खेला जा रहा है. आईबी टाइम्स की एक रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस महिमा सिंह पुरी के हवाले से यह खुलासा किया गया है. दरअसल, महिमा ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि शो को लेकर सट्टा बाजार में 900 करोड़ रुपये दांव पर हैं.

  • 5/6

पिछली बार बिग बॉस 11 में कॉमनर को हल्‍का समझते हुए सभी ने सेलेब की जीत सोची थी. लेकिन मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस के घर में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए शो जीत लिया था. ऐसे में लव को भी कॉमन मैन समझ हल्‍के में लेना ठीक नहीं.

  • 6/6

वैसे हर दिन बदलते शो पर सट्टा बाजार बराबर नजर रखे हुए है. अर्शी खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कहा है कि कुछ बुकी उन्हें भी अप्रोच कर रहे हैं ताकि शिल्पा और हिना को हराया जा सके. सट्टा बाजार में शिल्पा की हार पर जीत जैसा जश्न मनेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक विकास गुप्ता की जीत से सट्टा मार्केट को बहुत फायदा होने वाला है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement