Advertisement

मनोरंजन

रश्मि ने खोली सि‍द्धार्थ की पोल, ब्लॉक किया नंबर, फिर भी मेरे घर तक पहुंच गए

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की नफरतें सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों के बिगड़े रिश्ते का सच आखिर क्या है? इस राज से 3 महीने बाद धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है. बीते एपिसोड में रश्मि देसाई ने अरहान खान संग मिलकर नाटकीय तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला को बदनाम करने की कोशिश की. हालांकि सोशल मीडिया पर रश्मि-अरहान को इस नाटकीय रूपांतरण के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

  • 2/10

रश्मि ने सीरियल दिल से दिल तक के सेट पर सिद्धार्थ संग हुए उनके झगड़े और अनबन का थोड़ा सा सच दुनिया के सामने रखा. रश्मि ने अरहान को बताया कि किस तरह से सिद्धार्थ उनके साथ बदतमीजी करते थे, फिर एक दिन उनसे माफी के लिए उन्होंने आरती का सहारा लिया.

  • 3/10

रश्मि ने कहा- सेट के लड़ाई-झगड़े काफी गंदे थे. प्रोडक्शन इसकी हरकतों से परेशान हो चुका था. 2 बार उसे निकाला गया. एक बार चैनल वापस लाया और दूसरी बार सिद्धार्थ ने माफी मांगी.

Advertisement
  • 4/10

''दोस्ती यारी में एक-दूसरे के घर आते जाते हैं. उस चीज को सिद्धार्थ ने गलत तरीके से सामने रखा. सिद्धार्थ ने एक को-एक्टर को भी परेशान किया था. मैं सिद्धार्थ की सेट पर गाली-गलौच को बर्दाश्त करती थी क्योंकि उस वक्त मैं आर्थिक तंगी झेल रही थी. मेरे पास घर नहीं था. मुझे पैसों को सख्त जरूरत थी. ''

  • 5/10

रश्मि ने कहा- दो बार चैनल में मीटिंग हुई है. सिद्धार्थ ने मुझे आखिरी फोन कॉल में इतनी गंदी बातें कही थीं कि मैं बता नहीं सकती. उसने इतने गंदे तरीके से बात की, मैंने तुरंत फोन काट दिया था.

  • 6/10

''मैंने सिद्धार्थ को हर जगह से ब्लॉक कर दिया था. उसके बाद सिद्धार्थ ने इमोशनल फूल बनाकर आरती को पटाया. सिद्धार्थ मुझसे माफी मांगना चाहता था. इसलिए उसने आरती का सहारा लिया.''

Advertisement
  • 7/10

शो में चाहे रश्मि ने खुलासा किया है कि उन्होंने सिद्धार्थ को ब्लॉक कर दिया है. लेकिन वे ट्विटर पर उन्हें फॉलो करती हैं.

  • 8/10

रश्मि ने कहा- अगर मैं ये कहती हूं कि सिद्धार्थ नशे में रहता था इसलिए सेट पर लेट आता था. मेरी इस बात से चैनल को कंटेंट मिलता है.

  • 9/10

रश्मि देसाई ने साफ कहा कि वो घर के बाहर भी सिद्धार्थ शुक्ला को नहीं छोड़ेंगी. बकौल रश्मि- इंडस्ट्री की कोई लड़की मेरा साथ नहीं देगी. कोई गलत को बोलने की हिम्मत नहीं रखता.

Advertisement
  • 10/10

अरहान ने रश्मि को भड़काते हुए कहा- तुमने शो में 3 महीने गुजार लिए हैं. अब बस 1 महीना बचा है. इसे निकाल सकती हो तो ठीक, वरना दूसरा रास्ता सलमान सर ने बताया है. उसे थप्पड़ मारकर शो से निकलो.


PHOTOS: VOOT

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement