Advertisement

मनोरंजन

रानी मुखर्जी से पहले इन एक्ट्रेस ने निभाए लेडी कॉप के रोल, देखें लुक

aajtak.in
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड की कई फिल्मों में लेडी पावर दिख चुकी है. पर्दे पर ग्लैमरस डीवा एक्शन करती नजर आईं. अब रानी मुखर्जी मर्दानी 2 में पुलिस अफसर के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म मर्दानी में भी रानी का फीमेल कॉप लुक काफी इंप्रेसिव था. रानी से पहले कई एक्ट्रेस हैं जो पर्दे पर पुलिसगीरी दिखी चुकी हैं.

  • 2/7

जय गंगाजल

फिल्म जय गंगाजल में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. ये फिल्म 2016 में आई थी. फिल्म को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था. मूवी में प्रियंका अपने किरदार के साथ पूरी तरह से इंसाफ करती नजर आई हैं.


  • 3/7

दृश्यम
दृश्यम में तब्बू ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके सख्त पुलिस ऑफिसर के किरदार को बहुत पसंद किया गया.

Advertisement
  • 4/7

चक्रव्यूह
ईशा गुप्ता ने फिल्म चक्रव्यूह में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. यह फिल्म 2012 में आई थी. फिल्म को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था.

  • 5/7

खलनायक

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. वो हर रोल में बेहद अच्छे से फिट हो जाती हैं. 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' में माधुरी ने पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था.

  • 6/7

अंधा कानून
हेमा मालिनी ने अंधा क़ानून में फीमेल कॉप का किरदार निभाया था. उनके काम की खूब तारीफ़ हुई थी. मूवी में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी थे. दो दमदार एक्टर के होने के बावजूद हेमा लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही थीं.

Advertisement
  • 7/7

फूल बने अंगारे
रेखा ने भी 1991 में आई फिल्म फूल बने अंगारे में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement