Advertisement

मनोरंजन

हल्दी सेरेमनी: एक दूसरे में खोए नजर आए राणा दग्गुबाती और मिहीका

aajtak.in
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • 1/10

साउथ स्टार राणा दग्गुबाती और उनकी मंगेतर मिहीका बजाज की शादी का जश्न शुरू हो गया है. गुरूवार को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें राणा और मिहीका एक दूसरे की नजरों में खोए नजर आए.

  • 2/10

इस हल्दी सेरेमनी में मिहीका बजाज बोहो लुक में नजर आईं. उन्होंने बेहद खूबसूरत येलो लहंगा चोली में नजर आईं. मिहीका ने सीपियों से बने मांग टीके और एअररिंग्स को पहना था.

  • 3/10

अपने ऑउटफिट और मेकअप के साथ मिहिका बहुत प्यारी लग रही हैं. वहीँ राणा दग्गुबाती के बारे में बात करें तो वे हल्दी सेरेमनी में सफेद कुरते और लुंगी में नजर आए. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
  • 4/10


हल्दी सेरेमनी के बाद मिहिका अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए भी तैयार हो चुकी हैं और इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर छा रही हैं. अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए मिहिका ने पिंक ऑउटफिट ओ चुना है.

  • 5/10

इस आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट और गोल्ड ज्वेलरी को पहना हुआ है. मिहिका का मेकअप करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

  • 6/10

बता दें कि राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज के परिवार ने कोरोना की वजह से घर पर ही शादी की रस्मों को निभाने का फैसला किया है. शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित राणा और मिहिका के घर पर हो रहे है.

Advertisement
  • 7/10

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी में 30 लोग शामिल होंगे. खबर ये भी है कि जो भी लोग इस शादी में शामिल होने वाले हैं उन सभी का कोरोना टेस्ट होगा.

  • 8/10

ये शादी बायो-सिक्योर होगी और हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियोज में 8 अगस्त को होगी. ये शादी मारवाड़ी और तेलुगू रीति-रिवाज के साथ होगी.

  • 9/10

बता दें कि 12 मई को राणा दग्गुबाती ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने मिहीका को प्रपोज किया है. इस प्रपोजल के जवाब में मिहीका ने हां कहा था. पोस्ट के कैप्शन में भी राणा ने यही लिखा था, 'और उसने हां कर दी.'


Advertisement
  • 10/10

इसके बाद 21 मई को राणा दग्गुबाती ने मिहीका बजाज संग सगाई का ऐलान कर दिया. राणा ने ट्विटर पर सगाई सेरेमनी से फोटो शेयर की हैं. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, 'ये ऑफिसियल हो गया है.'

ये सगाई लॉकडाउन के बीच राणा के घर पर हुई थी. इसमें सिर्फ दोनों के परिवार के लोग शामिल हुए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement