Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss के घर में पुरानी गर्लफ्रेंड से मिले प्रियांक शर्मा, रो पड़े

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • 1/5

रोडिज और स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट रह चुके प्रियांक शर्मा अपने व्यवहार की वजह से बिग बॉस के पहले हफ्ते से ही काफी सुर्खियों में हैं. बिती रात बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया है कि आज के एपिसोड में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके परिवार के लोग आएंगे. जिसमें प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल और शिल्पा की मां की झलक दिखाई गई.

  • 2/5

दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस ने घर वालों को एक स्टैच्यू टास्क दिया गया है. जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार के लोग उनसे मिलने बिग बॉस के घर में आएंगे. इसी टास्क में प्रियांक शर्मा से मिलने उनके घर वाले नहीं बल्कि स्प्लिट्सविला में उनकी गर्लफ्रेंड बनीं दिव्या अग्रवाल आएंगी. (फोटो : शिल्पा शिंदे और उनकी मां)

  • 3/5

कलर्स पर दिखाए गए बिग बॉस के प्रोमो में इन दोनों के मिलने की झलक है. दिव्या और प्रियांक एक-दूसरे को देखते ही काफी इमोशनल हो जाते हैं. दिव्या, प्रियांक को उनकी गलती का एहसास कराती है कि कैसे उनकी और बेनाफ्शा की नजदीकियों ने उनको दुख पहुंचाया है? प्रोमो के मुताबिक, यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रियांक से ब्रेकअप की बात को दिव्या ने उन्हें बताया है. जिसके बाद प्रियांक रोने लगते हैं और दिव्या के घर से जाते ही वो दिव्या का नाम ले-लेकर चिल्लाते हैं. (प्रियांक और उनकी गर्लफ्रेंड)


Advertisement
  • 4/5

दरअसल, पिछली रात एमटीवी पर दिखाए गए विजुअल में देखा गया कि दिव्या के घर से जाने के बाद प्रियांक फूट कर रो रहे हैं. जिसके बाद विकास गुप्ता उन्हें संभालते हुए नजर आए. साथ ही विकास गुप्ता प्रियांक को उनकी गलतियों का एहसास कराते हुए भी देखे गए.

  • 5/5

बता दें कि दिव्या अग्रवाल ने कुछ समय पहले बिग बॉस के घर में प्रियांक और बेनाफ्शा की बढ़ती नजदीकियों के कारण उनसे ब्रेकअप कर लिया था. लेकिन प्रियांक इस बात से बेखबर थे. प्रोमो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब दिव्या को घर में जाने का मौका मिला तो उन्होंने उनसे ब्रेकअप करने की सच्चाई उनको बताई. जिसे सुनकर प्रियांक बुरी तरह रो पड़े. अब आज के एपिसोड में दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा आखिर प्रियांक और दिव्या के बीच क्या बात होगी. दिव्या के अलावा शिल्पा की मां, विकास की मां, पुनिश शर्मा के पिता के अलावा भी बाकी कंटेसंटेंट्स के परिवार के सदस्य भी आएंगे.(प्रियांक और उनकी गर्लफ्रेंड)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement