Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन: फूलों के बगीचे में नजर आईं नरगिस फाखरी, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

aajtak.in
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में लोग घर के अंदर बंद हैं. हालांकि कुछ जरूरी सामान की खरीददारी, मेड‍िकल इमरजेंसी के लिए लोगों को बाहर जाने की इजाजत है. इस बीच फूलों के बगीचे में एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की थ्रोबैक फोटोज सामने आईं है.

  • 2/7

यह फोटोज कैलिफोर्न‍िया स्थ‍ित एंटीलोप वैली के पॉपी रिजर्व की हैं. जहां नरगिस फूलों के बीच बेहद खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा है- प्रकृति ही दवा है. साथ ही उन्होंने डे-ट्र‍िप भी मेंशन किया है.

  • 3/7

नरगिस इस वक्त कैलिफोर्न‍िया में फंसी हैं. पिछले कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर लॉकडाउन में अपने वीडियोज शेयर कर रही थीं.

Advertisement
  • 4/7

उन्होंने घर के सारे काम करते हुए अपनी परेशानी साझा की थी. इस लॉकडाउन में नरगिस ट‍िक टॉक पर भी आ गई हैं.

  • 5/7

ट‍िक टॉक वीडियो में नरगिस कलरफुल बाल में दिखाई दे रही हैं. उनके एक वीडियो में वे फ्र‍िज में बार-बार झांकती देखी जा सकती हैं.

  • 6/7

बता दें नरगिस को पिछली बार फिल्म अमावस में देखा गया था. यह एक हॉरर थ्र‍िलर मूवी है. इसके अलावा बैंजो, हाउसफुल 3 में भी नरगिस काम कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/7

Photos: Nargis Fakhri Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement