Advertisement

मनोरंजन

रक्षाबंधन पर कपूर खानदान का रियूनियन, करिश्मा कपूर गायब, आलिया आईं नजर

aajtak.in
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 1/8

पिछले कुछ समय कपूर खानदान के लिए मुश्किल गुजरा है. कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस दुख से परिवार उभरने की कोशिश कर रहा है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से स्टार्स बाहर निकलने लग गए हैं. और जब मौका रक्षाबंधन का हो तो थोड़ी खुशियां बनती ही हैं.

  • 2/8

रक्षाबंधन के खास मौके पर कपूर फैमिली ने रीयूनियन किया है. जाहिर है कि कोरोना वायरस की वजह से सभी का शामिल हो पाना मुमकिन नहीं था. मगर रणधीर कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान और रणबीर कपूर समेत फैमिली के कई सदस्य इस खास मौके में शामिल हुए.

  • 3/8

नीतू सिंह, अरमान जैन, अगस्त नंदा और रिद्धिमा कपूर भी फैमिली फोटो में नजर आ रहे हैं. करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर फैमिली मीट की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- फैमिली लंच, मिस यू लोलो.

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि जहां फैमिली के अधिकतर लोग रक्षाबंधन सेलिब्रेशन में नजर आ रहे हैं वहीं करिश्मा कपूर इस मौके पर नहीं पहुंच पाई हैं.

  • 5/8

उन्होंने वीडियो के जरिए इस खास मौके पर सभी को विश किया है. करिश्मा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर करीना ने अपलोड भी किया है. खास बात ये रही कि कपूर खानदान के लंच पर आलिया भट्ट रणबीर संग नजर आईं.

  • 6/8

इसके अलावा रक्षाबंधन का मौका हो और तैमूर-इनाया का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. करीना ने तैमूर और इनाया की भी एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों भाई-बहन की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि हर बार कपूर फैमिली रक्षाबंधन के मौके पर एक साथ इस पावन पर्व को मनाती है.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @kareenakapoorkhan

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement