दीपिका पादुकोण ने Cannes फिल्म फेस्टिवल 2017 में शिरकत और हर अदा से फैन्स का दिल जीता. दूसरे दिन रेड कार्पेट पर वह ग्रीन गाउन के सााथ दिखीं. इस हाई स्लिट गाउन, जिसमें पूरी टांग दिखती है, को उनका अब तक का बेस्ट रेड कार्पेट लुक बताया जा रहा है. हालांकि इसी के साथ ही चर्चा उनके बोल्ड ग्रीन कलर के आई शैडो की भी हो रही है. देखें दीपिका के इस लुक की PHOTOS:
Pics : Twitter- Lo'real Paris India