Advertisement

मनोरंजन

कॉमेडी क्वीन भारती ने लिए सात फेरे, कभी भावुक हुईं, कभी की मस्ती

aajtak.in
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/9


पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया के साथ सात फेरों के बंधन में बंध चुकी हैं. गोवा में कैंडोलिम बीच के पास दोनों ने जन्मों जन्मांतर तक एक-दूजे के साथ रहने की कसमें खाईं. इस ग्रैंड वेडिंग में टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत की.

  • 2/9

भारती ने स्टाइलिस्ट आद्या का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. पिंक लहंगे को भारती ने ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया था. अपनी इस डेस्टिनेशन वेडिंग में भारती बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. हर्ष ने ब्‍लू शेरवानी के साथ गुलाबी पगड़ी पहनी.

  • 3/9

फेरे लेते हुए भारती और हर्ष. तस्वीर में नजर आता है कि अपने प्यार के साथ शादी होने पर भारती की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Advertisement
  • 4/9

देखें कैसे शादी के वक्त भी कॉमेडियन भारती की मस्ती चालू है.

  • 5/9

फोटो क्लिक कराते भारती-हर्ष. ये दोनों कपल एक-दूजे के साथ परफेक्ट नजर आते हैं.

  • 6/9

टीवी एक्ट्रेस अदा खान अपनी दोस्त भारती की शादी में पहुंचीं. देखें कैसे फेरों के वक्त भारती भावुक हो रही हैं.

Advertisement
  • 7/9

शादी की रस्मों को निभाते हर्ष और भारती.

  • 8/9

विदाई की इस तस्वीर में भारती-हर्ष.

  • 9/9

शादी के बाद भारती ने बॉलीवुड और टीवी जगत के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी. जिसमें भारती ने ब्लू कलर का गाउन पहना था. वहीं हर्ष ब्लैक सूट में दिखे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement