Advertisement

मनोरंजन

UAE में कमाए 6 Cr, सिर चढ़कर बोल रहे हैं TIGER के ये डायलॉग्स

aajtak.in
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • 1/7

5 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर टाइगर एंटरटेनमेंट की डबल डोज देने के लिए लौट आया है. बॉक्स ऑफिस पर टाइगर जिंदा है की शानदार कमाई करने की चर्चा हो रही है. भारत से बाहर विदेशों में भी फिल्म की शानदार कमाई की रिपोर्ट्स आ रही हैं. टाइगर जिंदा है ने यूएई में एक ही दिन में करीब  6 करोड़ रुपये की कमाई की है.

  • 2/7

'शि‍कार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शि‍कार कोई नहीं करता'

  • 3/7

टाइगर दम है तो रोक ले... उस्मान अगर तुझमें दम है तो तू अब मुझे रोक के दिखा...

Advertisement
  • 4/7

एक बार हम उस हॉस्पिटल में घुस गए तो हमारे पास सिर्फ दो दिन होंगे उन नर्सेस को वहां से बाहर निकालने के लिए... और अबू उस्मान को.....

  • 5/7

जब से दुनिया बनी है, तब से हर कोने में सिर्फ एक ही जंग हुई है- सही और गलत की, रोशनी और अंधेरे की...

  • 6/7

 दुनिया की सबसे खतरनाक टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के बीच से अपनी नर्स को निकाल कर लाना, इज इंपॉसिबल टास्क. करेगा कौन? टाइगर....

Advertisement
  • 7/7

हमारे ये मिशन्स अब सिर्फ उन नर्सों को बचाने के लिए ही नहीं है, पूरी दुनिया को बताने के लिए कि वी स्टैंड फॉर पीस...

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement