Advertisement

मनोरंजन

डर तो बॉलीवुड स्‍टार्स को भी लगता है...

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/14

'जो डर गया समझो मर गया. डर ही है, जो जीने में मदद करता है और डर नहीं तो जीवन नहीं, डर के कारण ही अस्तित्व है. ऐसे तमाम जुमले समाज में आदिकाल से अपनी पैठ बनाए हुए हैं. पर सच्चाई यही है कि डर से निकलकर ही जिंदगी है. सोनम कपूर की फिल्‍म 'नीरजा' भी नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित कहानी है.

फिल्म निर्माताओं ने लोगों को उनका डर दूर करने की अपील की है. तो नीरजा का रोल निभा रही सोनम कपूर ने लोगों से अपील कि वो अपने डर और उससे निकलने का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर नीरजा वर्सेस फीयर हैशटैश से अपलोड करें.

सोनम का मानना है कि ऐसा करने से लोगों के डर के बारे में सभी को पता चलेगा और एक समान डर होने से उससे निजात पाने के कई तरीकों का भी पता चलेगा. इस हैशटैग को सबसे ज्यादा रिस्‍पॉन्‍स बी-टाउन यानी फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहा है. आइए जानते हैं स्‍टार्स के डर के बारे में....

  • 2/14

सबसे पहले अपनी वीडियो शेयर करने वालों में एक्टर/प्रोड्यूसर अरबाज खान हैं. जिन्होंने ऊंचाई से डरने वाला अपना वीडियो डाला है. इसमें उन्होंने अपने डर को दूर करने का उपाय भी बताया है.

  • 3/14

अनिल कपूर ने अपना डर अपने गुस्से और उन्मादी होने को बताया है. जब खाना उनके पसंद का नहीं होता है.

Advertisement
  • 4/14

शाहिद को अपनी पत्‍नी से डर लगता है. शाहिद कपूर ने एक प्यारा सा वीडियो अपलोड किया है जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी मीरा कपूर भी हैं.

  • 5/14

हुमा कुरैशी ने सपना देखने के दौरान चोर चिल्लाने को अपना डर बताती हैं.

  • 6/14

करन जौहर ने अपना सबसे बड़ा डर यह बताया है कि लोग उनकी एक दूसरी इमेज को मान बैठेते हैं. पर वास्तव में उनकी इस इमेज से इतर उनकी एक अलग शख्सियत है जिसे वो अपना सबसे बेस्ट लुक मानते हैं.

Advertisement
  • 7/14

ईशा गुप्ता का डर ऊंचाई से गिरने का था. पर उन्होंने इस पर नियंत्रण स्काई डाईविंग से पाया.

  • 8/14

सुपरस्टार सलमान खान अपना सबसे बड़ा डर अपने पापा के द्वारा दिए गए सलाह को ना मानने को बताते हैं. सलमान ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया , उनके वीडियो में यह जाहिर है कि उनके पिताजी की सलाह उनके लिए हमेशा से सटीक रही है. उन्हें डर कि कभी वो इस सलाह के अगेंस्ट न चले जाएं.

  • 9/14

परिणीती चोपड़ा को प्लेन के लैडिंग का डर लगता है. परिणीति ने अपने डर का वीडियो भी शेयर किया.

Advertisement
  • 10/14

आलिया भट्ट अपना सबसे बड़ा डर कहीं खो जाने को बताती हैं. वो बताती हैं कि उन्हें डर हैं कि कहीं वो खो गई तो पता नहीं वो कहां-कहां भटक-भटककर संघर्ष करती रहेंगी.

  • 11/14

राजकुमार राव कहते हैं मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि किसी दिन मेरे डायरेक्टर ने अचानक से कह दिया एक्शन तब तो मैं जम जाऊंगा. मुझे नहीं पता एक्ट क्या होता है. मुझे यह भी नहीं पता कि इसे दूर कैसे करूंगा ? ऐसा लगता है कि भगवान ने मेरे अंदर से एक्टिंग छीन ली है. मुझे नहीं पता कि तब मैं क्या करूंगा ?

  • 12/14

प्रियंका चोपड़ा नो-मो फोबिया को अपना सबसे बड़ा डर बताया है. नो-मो फोबिया यानी नो मोबाइल फोन.

  • 13/14

नील नीतिन मुकेश ने अकेले रहना अपना सबसे बड़ा डर बताया है.

  • 14/14

अनुपम खेर एक दिन के लिए अपनी याददाश्त को खो देने को अपना सबसे बड़ा डर मानते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement