Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: बॉलीवुड और टीवी सिलेब्स ने ऐसे मनाया करवा चौथ

aajtak.in
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • 1/15

करवा चौथ का त्‍योहार फिल्‍म और टीवी की दुनिया के लिए भी खुशियों से भरा रहा है. इस मौके पर एक्‍ट्रेसेस और एक्‍टर्स की पत्‍न‍ियां पूरे रस्‍मो-रिवाज से करवाचौथ का व्रत रखती नजर आईं. अनिल कपूर के घर में शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी जैसी एक्ट्रेसेज त्योहार मनाने के लिए इक्ट्ठा हुई थीं.

  • 2/15

श‍िल्‍पा करवा चौथ पर भी शो आंटी बोल लगाओ बोली की शूटिंग कर रही थीं. उऩ्होंने सेट से यह तस्वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की.

  • 3/15

अनिल कपूर के घर पर शिल्पा शेट्टी. लाल साड़ी में शिल्पा बहुत खूबसूरत लग रही थीं.


Advertisement
  • 4/15

पूजा करतीं शिल्पा शेट्टी.

  • 5/15

विवेक दहिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी दिव्यांका के साथ फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा- चांद मेरे पास खड़ा है. आकाश बारिश से भरा है, इसलिए व्रत इंटरनेट पर चांद को देखकर तोड़ना पड़ा.

  • 6/15

टीवी की स्टार दिव्‍यांका त्रिपाठी दहिया का यह दूसरा करवा चौथ था. हालांकि इस दिन भी वो ये हैं मोहब्बतें की शूटिंग कर रही थीं. सेट से उन्होंने यह तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
  • 7/15

दिव्‍यांका ने अपनी रिंग की फोटो शेयर की, जिसमें उनकी और उनके पति विवेक की तस्वीर बनी हुई है.

  • 8/15

करण पटेल की पत्नी अंकिता पटेल ने भी यह त्योहार मनाया. अपने सास के साथ मेहंदी लगा कर पोज देतीं अंकिता.

  • 9/15

पूजा बनर्जी ने करवा चौथ पर इंस्‍टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर शेयर की.

Advertisement
  • 10/15

एक्ट्रेस रिया सेन का भी यह पहला करवा चौथ है. उन्होंने सितंबर में ही अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी की थी.

  • 11/15

मोनालिसा चांद को देखते हुए.

  • 12/15

मां बनने के बाद दीया और बाती की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह ने भी अपने पति रोहिज राज गोयल के लिए व्रत रखा.

  • 13/15

क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने भी उनके लिए व्रत रखा. हरभजन ने सोशल मीडिया पर गीता की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा- थैंक्यू बीवी. हैप्पी करवा चौथ. अब खाओ पीओ मौज करो. मुझे पता है बहुत भूख लगी होगी.

  • 14/15

विनी धूपर ने अपने पति धीरज धूपर के लिए व्रत रखा था. यह उनकी शादी के बाद पहला करवा चौथ है. विनी मेहंदी लगाकर पोज देती नजर आईं.

  • 15/15

दीया और बाती हम की भाभो यानी नीलू बाघेला ने भी अपने पति के लिए व्रत रखा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement