Advertisement

मनोरंजन

इस एक्टर ने की थी सलमान की राखी सिस्टर से शादी, विवादों में था यामी से अफेयर

वन्‍दना यादव
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST
  • 1/7

फुकरे फिल्म फेम एक्टर पुलकित सम्राट 29 दिसंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई पुलकित की फिल्म फुकरे रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है और फिल्म को भी काफी पसंद किया गया है. प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा काम करे रहे पुलकित की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल रही.

  • 2/7

साल 2014 में बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिला से शादी करने वाले पुलकित कुछ दिन बाद ही बीवी से अलग हो गए थे. दोनों ने आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक अर्जी दी है.

  • 3/7

खबरों की मानें तो श्वेता और पुलकित के तलाक के पीछे एक्ट्रेस यामी गौतम बड़ी वजह रहीं. यामी और पुलकित की साल 2015 में फिल्म 'सनम रे' रिलीज हुई थी और इस साल पुलकित और यामी की फिल्म 'जुनूनियत' भी रिलीज हुई है. शि‍मला में 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान पुलकित ने यामी को डेट करना शुरू कर दिया था.

Advertisement
  • 4/7

पुरानी खबरों के मुताबिक, 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान ही शिमला में यामी और श्वेता के जमकर कहा सुनी हुई और यह झगड़ा यहां तक पहुंच गया कि श्वेता ने यामी के मुंह पर तमाचा लगाने  को कोशि‍श भी की थी.

  • 5/7

एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया था‍कि साल 2015 में वो मिसकैरेज का शि‍कार हो गईं थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के सांता क्रूज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. श्वेता के परिवार वालों के अलावा दोनों के कॉमन फ्रेंड्स भी उनके साथ हुए इस हादसे के जानकार थे. इस दौरान श्वेता को कंपलीट रेस्ट बताई गई थी और इसी दौरान पुलकित का झुकाव यामी की ओर बढ़ने लगा. श्वेता जब रेस्ट पर थीं और इस मुश्किल दौर से गुजर रहीं थी तभी पुलकित ने उन्हें छोड़ दिया.

  • 6/7

यामी के साथ अफेयर की खबरों का खंडन करते हुए एक बार पुलकित ने कहा था कि ये बचकाना होगा अगर रिश्ते में अपनी कमजोरी के लिए किसी दूसरे को जिम्मेदार ठहराऊं. मेरे ख्याल से श्वेता और मैंने गलत साथी को चुन लिया.

Advertisement
  • 7/7

फिलहाल ये कपल अलग-अलग रह रहा है और इनका केस कोर्ट में चल रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement