Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में हितेन की पत्नी ने हिना खान को जमकर फटकारा

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क स्टैच्यू चल रहा है. जिसके दौरान कंटेस्टेंट के घरवालों उन्हें आकर सरप्राइज कर रहे हैं. बिग बॉस के सबसे सुलझे सदस्य हितेन से मिलने उनकी पत्नी गौरी आईं. प्रोमो में दिखाया गया कि गौरी ने घर में आकर हिना खान की क्लास लगाई है.

  • 2/8


गौरी ने घर में सबसे पहले हितेन से बातचीत की. फिर वह हिना खान के पास गईं और उन्हें कहा कि हितेन इस गेम को खेलने के योग्य हैं और उन्हें किसी दूसरे की सलाह की जरूरत नहीं है. इससे पहले भी गौरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं हिना को नहीं जानती हूं. घर के उनके बिहेवियर को देखकर उनके प्रति धारणा बनाना सही नहीं है. घर में बहुत सारी चीजें होती हैं जिससे इंसान परेशान हो जाता है और आउट ऑफ कंट्रोल गलत बातें कहता है.

  • 3/8


बता दें, इस हफ्ते हुए कैप्टेनसी टास्क के दौरान हिना ने हितेन को भला-बुरा कहा था. उन्होंने कहा था कि वह बस विकास गुप्ता की दुम के पीछे घूमते हैं. खुद का दिमाग इस्तेमाल नहीं करते. वह लीडर नहीं फॉलोअर हैं.

Advertisement
  • 4/8


बता दें, स्टेच्यू टास्क के दौरान हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल घर में आए थे. उन्हें देखकर हिना काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोना शुरू कर देती हैं. वह हिना के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें रिंग पहनाते हैं. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हिना खान ने रॉकी के साथ नेशनल टीवी पर सगाई कर ली है.

  • 5/8

प्रियांक से मिलने उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल आईं.  दिव्या, प्रियांक को उनकी गलती का एहसास कराती है कि कैसे उनकी और बेनाफ्शा की नजदीकियों ने उनको दुख पहुंचाया है? प्रियांक से ब्रेकअप की बात को दिव्या ने उन्हें बताया है. जिसके बाद प्रियांक रोने लगते हैं और दिव्या के घर से जाते ही वो दिव्या का नाम ले-लेकर चिल्लाते हैं.

  • 6/8

शिल्पा शिंदे की मम्मी ने भी घर में विजिट किया. उनकी मम्मी ने सबसे कहा कि अगर वो शिल्पा को मां कहते हैं तो वो उन्हें गालियां न दें. उनकी मम्मी की बात सुनकर शिल्पा, पुनीश और विकास रोने लगे.

Advertisement
  • 7/8


विकास गुप्ता की मां भी बिग बॉस के घर पहुंची. इस दौरान विकास की मां शिल्पा से भी मिलीं और उन्हें गले लगा लिया. इस दौरान विकास पास ही खड़े होकर दोनों को निहार रहे हैं. विकास अपने मुंह पर हाथ रखे दिख रहे हैं, हालांकि उनके चेहरे की भावुकता फोटो में साफ देखी जा सकती है.

  • 8/8


अर्शी से मिलने उनके अब्बा जान आए थे. जहां बाकी कंटेस्टेंट अपने घरवालों से देखकर इमोशनल हुए. लेकिन मस्तमौला अर्शी पापा के आने पर भी एकदम बिंदास नजर आईं. उनके पापा भी काफी एंटरटेनिंग दिखे. उन्होंने घर में अर्शी को खास सलाह दी. कहा कि तुम्हारी मम्मी ने कहा है कि वह अपने बालों को पीछे बांधे, हेयरस्टाइल बदलें. साथ ही यह भी मशवरा भी दिया कि वह सलमान को जनाब और सर कहकर बुलाएं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement