Advertisement

मनोरंजन

थाईलैंड पहुंची बिग बॉस की सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट, बिकनी फोटो वायरल

ऋचा मिश्रा
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 11 में बेनाफ्शा और प्रियांक की जोड़ी काफी चर्चा में रही. इनके बीच शो के दौरान दोस्ती हुई और फिर प्यार. लेकिन शो के खत्म होने साथ प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला का प्यार भी खत्म हो गया. इन दिनों बेन थाईलैंड में बीच के किनारे अपना समय बिता रहीं हैं. गोल्डन बिकनी में उनके ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट की गईं तस्वीरें वायरल हो गईं हैं.

  • 2/8

बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के बाद हुई पार्टी में सभी कंटेस्टेंट के साथ बेन भी दिखाई दी थी.

  • 3/8

प्रियांक शर्मा ने बेनाफ्शा से अपनी दोस्ती जाहिर करने के लिए अपना सिर मुंड़वा लिया.

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि बेन को घर में सबसे ज्यादा आलसी माना जाता था. उनके कपड़े घर में इधर-उधर पड़े रहते थे.

  • 5/8

घर में बेन और प्रियांक की रिलेशनशिप को लेकर भी कई बाते चली. यहां तक कि हिना ने प्रियांक को इस बात के लिए डांटा भी था कि बेन उनके बिस्तर पर देर रात तक क्यों रहीं. बता दें कि बेन भी घर मे कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सकीं और घर से जल्द ही बेघर हो गईं.

  • 6/8

खुद को स्टाइल आइकन मानने वाली बेनाफ्शा के फिनाले में रखे गए गेटअप का सलमान खान ने मजाक भी उड़ाया था.

Advertisement
  • 7/8

पिछले दिनों बिग बॉस-11 में नजर आईं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और मॉडल बेनाफ्शा सूनावाला ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे सपना चौधरी के साथ जमकर डांस किया. 

  • 8/8

बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट को नए प्रोजेक्ट मिल गए हैं. देखते हैं बेन किस नए प्रोजक्ट के साथ जल्द सामने आती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement