Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss से निकाले जाने पर भी नहीं बदला आकाश का ये दावा

महेन्द्र गुप्ता
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • 1/6

आकाश ददलानी आखिरकार बिग बॉस के घर से बाहर हो गए. देर रात इसकी आधिकारिक पुष्ट‍ि भी की गई. अब घर में सिर्फ चार कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और हिना खान बचे हैं. घर से बाहर होने के बाद जानें आकाश ने क्या कहा.

  • 2/6

आकाश ने कहा, बिग बॉस में मेरी जर्नी बेहद अमेजिंग रही, ये मस्ती से भरी थी. मुझे लगता है कि हर किसी को लाइफ में एक बार बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए. यहां हर बंदा कंटेस्टेंट है, कोई सेलेब्रिटी या कॉमनर नहीं है.

  • 3/6

आकाश ने बचे हुए कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बताया कि जो बंदा सबसे अच्छा खेलेगा, वहीं विनर बनेगा.

Advertisement
  • 4/6

आकाश शो से निकाले जाने के बाद भी अपने इस दावे पर कायम रहे कि वे सबसे अच्छे एंटरटेनर थे. उन्होंने तीन महीने लोगों का मनोरंजन किया. चाहे टास्क की बात हो या लड़ाई झगड़े की कहीं भी वे पीछे नहीं रहे.

  • 5/6

घर से बाहर होने के बाद जहां एक ओर दर्शकों ने आकाश के निष्कासन को अच्छा फैसला बताया, वहीं उन्हें रियल एंटरटेनर कहने वालों की भी कमी नहीं थी. आकाश घर में बिग बॉस के आखिरी सप्ताह में बाहर हुए हैं.

  • 6/6

सबसे ज्यादा अफसोस आकाश को यही है कि वे जीत के करीब पहुंचकर शो से बाहर हो गए. उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि वे टॉप5 में शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement