Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: वि‍कास को ये क्या हुआ? मां की फोटो पर हिना को कहा कूदो

पूजा बजाज
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस  घर के कंटेस्टेंट को समझ पाना वाकई बेहद मुश्किल हो गया है. कभी ये कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल चीजों को खोने के डर से आंसू बहाते नजर आते हैं तो कभी टास्क को जीतने के लिए खुद ही अपनी चीजों को तोड़ फोड़ देते हैं. बात कर रहे हैं बिग बॉस के चल रहे टास्क 'विकास सिटी' के बारे में.

  • 2/6

इस टास्क को जीतने के लिए विकास जिस हद तक चले गए उसे देखकर दर्शकों को भी हैरानी होने वाली है. दरअसल इस टास्क में विकास घरवालों को अपनी ही चीजों को तोड़ने का ऑर्डर देंगे.

  • 3/6

विकास के इस आदेश पर हिना सवाल उठाते हुए कहेंगी, 'विकास अब तुम गेम खेल रहे हो, खुद की चीजों को नष्ट करवाकर दर्शकों के बीच खुद अच्छे बनना चाहते हो और हमें बुरा बनाना चाहते हो. '

Advertisement
  • 4/6

विकास हिना को कहेंगे कि वो उनकी मां की तस्वीरें फाड़ दे, उस पर कूद जाए. हिना कहेंगी कि विकास तुम्हारे में कोई इमोशन नहीं हैं. तुम टास्क के लिए अपनी मां की तस्वीर तक फाड़ने के लिए तैयार हो गए.

  • 5/6

हिना को हैरानी होगी लेकिन विकास, अपने ब्रेसलेट और फैमिली फोटो को नष्ट करवाने के फैसले पर अड़े रहेंगे.

  • 6/6

विकास हिना को कहेंगे कि उनके लिए टास्क जीतने से बढ़कर कुछ नहीं और वो वही कर रहे हैं. विकास की बातों को सुनकर तो यही लग रहा है कि वह बिग बॉस 11 सीजन को हर हाल में जीतने में जी जान से जुट गए हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement