Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: टास्क नहीं कर पाने का जुर्म, जेल जाएंगे ये कंटेस्टेंट

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस 11 के घर में हुए लग्जरी टास्क बजट में बीबी लैब तैयार की गई थी जिसमें ‘रोबोट और कर्मचारी’ की दो टीम बनाई गई हैं. एक टीम को रोबोट बनना था और दूसरी टीम को रोबोट से इमोशन निकलवाने थे. इस टास्क में पुनीश शर्मा साइंटिस्ट और कार्य के संचालक बनाए गए थे. विकास की टीम ने इस टास्क को जीतकर लग्जरी बजट अपने नाम किया. इसी के साथ तीन कंटेस्टेंट को जेल जाने के लिए भी नॉमिनेट किया गया. इसमें हितने तेजवानी, प्रियांक शर्मा और आकाश ददलानी का नाम शामिल है.

  • 2/7

विकास की टीम को हारने में प्रियांक शर्मा, आकाश और हितेन तेजवानी ना कामयाब रहे. अब इन्हें टास्क के नबंर के जरिए जेल भेजा जाएगा.

  • 3/7

बीबी लैब टास्क के दौरान आकाश का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा.

Advertisement
  • 4/7

विकास की टीम में अर्शी खान और शिल्पा शिंदे को रोबोट बनना था और हिना की टीम में प्रियांक शर्मा के साथ हितेन तेजवानी को इन्हें हंसाना और गुस्सा दिलाना था.

  • 5/7

टीम हिना ये दोनों ही काम करने में नाकाम रही. हिना की टीम ने कोशि‍श काफी अच्छी की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

  • 6/7

बता दें कि बिग बॉस 11 का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बच गए और कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ. लेकिन इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार चलेगी और कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा. घर में इस समय दो टीम बनी हुई हैं. टीम हिना और टीम विकास और दोनों ही टीमों से दो-दो कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में गए हैं.  टीम हिना से प्रियांक और लव वहीं टीम विकास से हितेन अौर शि‍ल्पा का नाम लिस्ट में है.

Advertisement
  • 7/7

वहीं बीबी लैब टास्क के दौरान घरवालों ने प्रॉप यूज करके दूसरी टीम के रोबोट बने कंटेस्टेंट को हंसाने का काम किया जिसमें प्रियांक शर्मा का लुक सबसे ज्यादा फनी और हंसाने वाला था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement