Advertisement

मनोरंजन

एक्स बॉयफ्रेंड बोले- शिल्पा के चेहरे पर 8 सालों में खुशी नहीं देखी

स्वाति पांडे
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस 11 के फिनाले तक पहुंच चुकीं शिल्पा शिंदे के एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने शिल्पा को पिछले 8 साल में कभी भी खुश नहीं देखा.

  • 2/6

वीडियो में रोमित कह रहे हैं जब हमारी दोस्ती थी तब मैं उन्हें गाइड करता था. उन्हें बताता था कि क्या सही है और क्या गलत. उन्होंने मायका शो भी छोड़ दिया था. कांची कौल आ गई थीं. मैं उनसे कहता रहा कि आप गलत कर रही हैं, लेकिन वो शो छोड़ना चाहती थीं.

  • 3/6

उसके बाद उन्होंने एक और शो किया, वो भी छोड़ दिया. फिर उन्हें भाबी जी घर पर मिला. इतने बड़े एक्टर्स और इतने अच्छे प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने वो भी छोड़ दिया. मैं देखता था कि वो गलत फैसले ले रही हैं.

Advertisement
  • 4/6

सके पहले 6 जनवरी को रोमित ने एक ट्वीट कर शिल्पा को सपोर्ट किया था. उन्होंने लिखा था- रे बारे में नेगेटिव कमेंट्स लिखने के बजाय, वो भी यह जाने बिना कि मेरे पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है और प्रोफेशनली मैं कैसा हूं, आपको अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट करना चाहिए. मुझे ट्रोल नहीं करना चाहिए. शिल्पा हमेशा से मेरी प्रिय रही हैं और रोज मेरी प्रार्थनाओं में रहती हैं. 8 साल से शिल्पा पर मेरी खामोशी यही दिखाता है कि मैं उनकी कितनी इज्जत करता हूं और उनकी कितनी केयर करता हूं. बेस्ट और सबसे लायक कंटेस्टेंट जीते.

  • 5/6

आपको बता दें कि दोनों ने जीटीवी के शो 'मायका' में दोनों ने साथ काम किया था. दोनों ने 2009 में शादी करने का फैसला लिया था. उनके शादी के कार्ड्स भी छप गए थे, लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही ये रिश्ता टूट गया था.

  • 6/6

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें यह एहसास हुआ कि रोमित उनके साथ एडजस्टमेंट नहीं कर सकते. वो एडजस्टिंग पति साबित नहीं होंगे. फिलहाल रोमित एक शादीशुदा इंसान हैं और उनका एक बच्चा भी है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement