Advertisement

मनोरंजन

Bigg boss11: सलमान ने ली 'भाबी जी' की क्लास, उतर गया चेहरा

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस 11 की सबसे बड़ी दुश्मन जोड़ी शि‍ल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन दोनों में तकरार बढ़ती ही जा रही है, शि‍ल्पा के बार बार विकास की टांग खींचने के बाद विकास कई बार अपना आपा खो चुके हैं. लेकिन अब इस झगड़े पर लगाम लगाने वाले हैं सलमान खान.

  • 2/6

वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान भाबी जी... सीरीयल फेम शि‍ल्पा शिंदे की क्लास लेते नजर आएंगे. बिग बॉस 11 के लेटेस्ट एपि‍सोड प्रोमो में भाभी जी को विकास से पंगा लेते हुए दिखाया गया. जिसके चलते एक बार फिर विकास इतना परेशान हो जाते हैं कि वह अपने खाने की प्लेट पटक देते हैं और खाना भी फेंक देते हैं.

  • 3/6

इसी प्रोमो में सलमान को वीकेंड के वार में शि‍ल्पा को ये कहते हुए सुना जा सकता हैं कोई भी पर्सनल अटैक अब नहीं करेगा.

Advertisement
  • 4/6

अब देखना ये होगा कि शि‍ल्पा विकास संग अपने झगड़े को लेकर सलमान खान को क्या सफाई देती हैं.

  • 5/6

कुछ दिन पहले ही विकास ने शि‍ल्पा के तीखे कमेंट्स से परेशान होकर पहले भी घर से भागने की कोशि‍श की थी.

  • 6/6

विकास ने शि‍ल्पा के बर्ताव से तंग आकर कहा था कि वह इस शो को बीच में छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए 2 करोड़ की पेनल्टी भी भरने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement