Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: अर्शी को सलमान ने दिखाया आईना, इस तरह फूटा गुस्सा

aajtak.in
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/6

वीकेंड का वार एपिसोड में पहली बार सलमान खान अर्शी खान की क्लास लेते नजर आए. मुद्दा था अर्शी का शि‍ल्पा शि‍ंदे पर उनके अब्बू को बुरी नजर से देखने का आरोप.

  • 2/6

सलमान ने अर्शी खान को उनके बर्ताव को बेहद खराब बताया और समझाने की कोशि‍श की कि जो वह सोच रही हैं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

  • 3/6

लेकिन अर्शी सलमान की बात सुनने को तैयार नहीं थी. उलटा उन्होंने ही सलमान पर ये आरोप लगा दिया कि वह शि‍ल्पा की बातों को नहीं देख पा रहे हैं और उन्हें लताड़ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

अर्शी यही नहीं रुकी अर्शी ने सलमान को अजीब तरीके से सलमान साहब भी कहा. अर्शी के इस बर्ताव पर सलमान खान ने बोले- आप इस मुद्दे पर जितनी बात कर रही हैं उतनी ही आप अपने लिए कब्र खोदती जा रही हैं.

  • 5/6

सलमान ने जब अर्शी को बताया कि उन्होंने शि‍ल्पा को क्या क्या अलफाज बोले हैं तो ये सुनकर शि‍ल्पा अपने आंसू नहीं रोक पाईं.
इसके बाद सलमान ने अर्शी से साफ कहा कि वह एक हजार प्रतिशत गलत हैं.  इस पर कुछ देर बाद अर्शी ने अपनी गलती मानते हुए शि‍ल्पा से माफी मांग ली.

  • 6/6

अर्शी जिस तरह से सलमान के साथ पेश आ रहीं थीं उसे देखकर घरवालों ने भी अर्शी को संभल के बात करने को कहा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement