Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: अब क्या होगा? पुनीश-लव टिकट टू फिनाले टास्क से बाहर

पूजा बजाज
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे बिग बॉस के टास्क भी बेहद दिलचस्प होते जा रहे हैं. बिग बॉस के बीते टास्क टिकट टू फिनाले में घरवालों को एक बार फिर प्राइज मनी वापस पाने का एक और मौका दिया. तो क्या कोई कंटेस्टेंट जीत पाया टिकट टू फिनाले? आइए जानते हैं.

  • 2/7

बिग बॉस के बीते एपिसोड में घर के एक कौने को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया था. म्यूजियम में एंटिक्स रखे गए जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये थी. सभी कंटेस्टेंटस को दो टीम में डिवाइड कर दिया गया. बीबी माउंटेन टास्क विनर रहे लव और पुनीश को म्यूजियम टास्क में सामान को चोरी करने का काम दिया गया था. बाकी कंटेस्टेंट को इस म्यूजियम का गार्ड बनाया गया था. उनकी जिम्मेदारी म्यूजियम की सुरक्षा और चोरी रोकना था.

  • 3/7

लेकिन टास्क शुरू होते ही कंटेस्टेंट में बहस छिड़ गई. हिना ने लव और पुनीश पर पिछले टास्क में उनके खराब मैनेजमैंट को लेकर कमेंट किया. इसके बाद म्यूजियम टास्क के लिए लव और पुनीश ने आपस में ये फैसला किया कि वह सामान चोरी के दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

Advertisement
  • 4/7

इस बीच पुनीश और शि‍ल्पा में बहस हो गई. शि‍ल्पा ने पुनीश से कहा कि वह किसी पर भी हमला नहीं बोल सकते. लेकिन पुनीश भड़क जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें पैसों को कोई लालच नहीं है वो ऐसा क्यों करेंगे.

  • 5/7

पुनीश म्यूजियम से सामान चुराने का फैसला करते हैं लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाते हैं.

  • 6/7

बाद में पुनीश ने शि‍ल्पा पर चिल्लाने को लेकर उनसे माफी भी मांगी. वो आकाश से ये भी कहते दिखते हैं उनके लिए फिनाले की टिकट से ज्यादा जरूरी है शि‍ल्पा की दोस्ती.

Advertisement
  • 7/7

इस तरह से इस टिकट टू फिनाले म्यूजियम टास्क में लव और पुनीश असफल साबित होते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement