Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: विकास ने जीता सीक्रेट टास्क, घरवालों को मिली पार्टी

वन्‍दना यादव
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस के घर में हर रोज गेम की चाल नए ट्विस्ट और टर्न ले लेती है. घर के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता को बिग बॉस की तरफ से एक सी‍क्रेट टास्क दिया गया है जिसके लिए उन्हें एक मोबाइल फोन भी दिया गया है. अगर विकास इस टास्क को जीतने में सफल हो जाते हैं तो घरवालों को न्यू ईयर की पार्टी बिग बॉस की तरफ से मिलेगी.

  • 2/10

इस टास्क में विकास को किसी से भी इस बात का जिक्र नहीं करना है और बिग बॉस उन्हें चार टास्क देते हैं. विकास बखूबी अपना काम पूरा करते हैं और फिर उन्हें न्यू ईयर पार्टी करने का मौका मिल जाता है.

  • 3/10

बता दें कि विकास का पहला सीक्रेट टास्क ये था कि उन्हें कालकोठरी की सजा के लिए अाकाश का नाम नहीं लेना है.

Advertisement
  • 4/10

दूसरे टास्क में विकास को किसी भी एक कंटेस्टेंट को रूला था जिसे भी विकास बड़ी चालाकी से अंजाम देते हैं. हिना और लव के साथ रोना का कॉम्प‍िटशन करके विकास हिना को रूला देते हैं.

  • 5/10

वहीं तीसरे टास्क के दौरान विकास को किसी एक कंटेस्टेंट के कपड़े पूल में फेंकने थे और वो प्रियांक के कपड़े बड़ी चालाकी से पूल में डाल देते हैं.

  • 6/10

चौथे टास्क में विकास को किसी एक कंटेस्टेंट पर चोरी का इल्जाम लगाना था और ऐसे शो करना था कि वो सच कह रहे हैं. वो आकाश की ग्रीन टी के डिब्बे में अपनी काफफी पाउडर रख देेते हैं. लव के मांगने पर वो कहते हैं कि जाकर ले ले लेकिन लव को उनका कॉफी पाउडर का डिब्बा नहीं मिलता. ढूंढने पर वो आकाश के सामान से मिलता है.

Advertisement
  • 7/10

घरवालों  को इस सीक्रेट टास्क के बारे में कुछ भी पता नहीं है और टास्क जीतने के बाद घरवालों को न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने का मौका भी मिलता है.

  • 8/10

बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट केए गए वीडियो में सभी कंटेस्टेंट को पार्टी मनाते देखा जा सकता है.

  • 9/10

पार्टी में डांस करते हिना, लव और शि‍ल्पा.

Advertisement
  • 10/10

वहीं पार्टी एंजॉय करते विकास गुप्ता.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement