Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस: बेघर हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट, हितेन-शिल्पा निशाने पर

aajtak.in
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • 1/5

बिग बॉस 11 का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बच गए और कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ. लेकिन इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार चलेगी और कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा. घर में इस समय दो टीम बनी हुई हैं. टीम हिना और टीम विकास और दोनों ही टीमों से दो-दो कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में गए हैं.

  • 2/5

टीम विकास से शि‍ल्पा शि‍ंदे और हितेन तेजवानी को नॉमिनेट किया गया है. खबरों के मुताबिक इस बार का सीजन शि‍ल्पा के नाम है. शो में शि‍ल्पा को सलमान का काफी सपोर्ट मिल रहा है तो घर के बाहर फैंस का अब देखना ये है कि वो नॉमिनेशन में कैसे बचती हैं?

  • 3/5

वहीं टीम विकास से दूसरा नाम हितेन तेजवानी का है. हितेन को भी गेम का काफी स्ट्राॅन्ग प्लेयर माना जा रहा है.

Advertisement
  • 4/5

दूसरी तरफ टीम हिना से प्रियांक शर्मा का नाम पहला है. नॉमिनेशन में प्रियांक कैसे बचेंगे ये तो वीकेंड में ही पता चल पाएगा.

  • 5/5

टीम हिना से ही लव त्यागी का नाम दूसरा रहा. गुजरे हफ्ते में लव को घरवालों की नॉमिनेशन च्वाइस में टॉप पर रखा गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement