Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: लाइव वोटिंग में शिल्पा-विकास का क्रेज, फैंस की भीड़ उमड़ी

वन्‍दना यादव
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 11 के घर में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चार कंटस्टेंट घर से बाहर जाकर लाइव वोटिंग के लिए अपील करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुंबई के Inorbit mall में फैंस का जमावाड़ा लग चुका है. सड़क से लेकर मॉल के अंदर तक शि‍ल्पा शि‍ंदे और विकास गुप्ता के सपोर्ट में फैंस का क्रेज देखा जा सकता है. फैंस शि‍ल्पा के लिए पोस्टर, होर्डिंग्स और वोट की अपील के लिए मैसेज लिखकर खड़े नजर आ रहे हैं.

  • 2/10

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने एक यूजर के वीडियो को रीट्वीट किया है. वीडियो उसी मॉल का बताया जा रहा है जहां कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला लाइव वोटिंग से होगा. वीडियो में फैन्स देखें जा सकते हैं. फैन्स ने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट की अपील भी की.

  • 3/10

बिग बॉस 11 में जब से शि‍ल्पा शिंदे की एंट्री हुई है तभी से उनकी फैन फोलोविंग दोगुनी हो चुकी है. बीते एपिसोड्स में शि‍ल्पा शिंदे के हर टास्क में कम हिस्सेदारी नजर आ रही है. शि‍ल्पा शिंदे बीते टास्क टिकट टू फि‍नाले में भी काफी रिलैक्स नजर आईं. यही नहीं इस टास्क के अंत में शि‍ल्पा को ये तक कहते भी सुना गया कि उन्हें टिकट टू फिनाले की उन्हें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने फैन्स पर पूरा विश्वास है.

Advertisement
  • 4/10

शि‍ल्पा के इस तरह के बयान को सोशल मीडिया पर उनका ओवरकॉन्फिडेंस कहा जा रहा है. लेकिन ट्विटर पर शि‍ल्पा के बारे में ऐसा कहे जाने पर उनके भाई आशुतोष शिंदे ने जवाब दिया है.

  • 5/10

आशुतोष ने ट्वीट कि‍या, वो कह रहे हैं कि शि‍ल्पा ओवर कॉन्फिडेंट हैं लेकिन ऐसा नहीं है ये उनका अपनी फैन फैमिली के प्रति विश्वास है. मैं इसे उनकी फैन फैमिली पर छोड़ता हूं कि ये ओवरकॉन्फ‍िडेंस है या फिर विश्वास.

  • 6/10

इसके बाद शि‍ल्पा शिंदे के भाई ने एक और ट्वीट कि‍या. इस ट्वीट में उन्होंने मॉल में लाइव वोटिंग के लिए पहुंचे शि‍ल्पा के फैन्स की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा ये ओवरकॉन्फिडेंस नहीं बल्कि प्यार और वि‍श्वास है.

Advertisement
  • 7/10

फैंस की इस भीड़ में शि‍ल्पा के सपोर्टर ज्यादा नजर आ रहे हैं जो उनके लिए हूटिंग भी करते दिख रहे हैं.

  • 8/10

बता दें कि बिग बॉस में इस बार अब तक का सबसे बड़ा नॉमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिलेगा. ऐसी खबरें हैं कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चार कंटेस्टेंट को लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए घर से बाहर किया जाएगा.

  • 9/10

मॉल में ये सभी घरवाले लोगों से अपने लिए वोट अपील करेंगे. कंटेस्टेंट को बताना होगा कि उन्हें दूसरे के मुकाबले घर में सुरक्षित क्यों किया जाए?  वोटिंग भी बड़े मजेदार तरीके से की जाएगी. मॉल में मौजूद लोग बैलेट बॉक्स में अपना वोट डालेंगे. अब यह बॉक्स ही इन चारों घरवालों की किस्मत तय करेगा.

Advertisement
  • 10/10

इस सीजन के एलिमिनेशन सबसे चौंकाने वाले रहे हैं. ये सभी की सोच से परे रहे हैं. हितेन तेजवानी, अर्शी खान का बेघर होना सभी के लिए शॉकिंग था. शो के इस पड़ाव में शिल्पा, हिना, विकास की मजबूत तिगड़ी के बाद लव त्यागी, पुनीश और आकाश को बड़े गेमचेंजर के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement