Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: हिना बनी कैप्टन, शि‍ल्पा से नाराज हुए पुनीश-आकाश

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • 1/6

बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर मचे घमासान में घर की बागडोर प्रियांक शर्मा के नहीं बल्क‍ि हिना खान के हाथ लगी है. 12वें हफ्ते में हिना को घर का कप्तान बनने का मौका मिल ही गया. जी हां इसी के साथ हिना अगले हफ्ते के नॉमिनेशन से भी बच गई हैं. लेकिन हिना के कैप्टन बनने के बाद खबर वालों का क्या हाल होने वाला है इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं.

  • 2/6

हिना के कैप्टन बनने के बाद से घर का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ है. कप्तान बनने के बाद हिना बार-बार ये कहती नजर आती हैं कि मैं क्यूं, मुझे किसलिए चुना तुम लोगों ने. प्रियांक को क्यूं नहीं बनाया. लव, हिना की इन बातों से चिढ़कर कहता है कि मैंने प्रियांक से पूछा कि तुम हिना के लिए तैयार हो तो उसने कहा हां.  लेकिन फिर हिना कहती हैं कि ये तो बेवकूफी है जब एक सदस्य कभी कप्तान नहीं बना था तो उसे बनाना चाहिए था. 

  • 3/6

हिना की इस बात पर लव गुस्साते हुए कहता है कि हिना तुम इतना महान क्यों बन रही हो. बता दें कि प्रियांक, शि‍ल्पा और लव की आपसी सह‍मति से हिना को कप्तान बनाया गया है.

Advertisement
  • 4/6

हिना को कप्तान बनाने के लिए शि‍ल्पा ने कप्तान की दावेदारी छोड़ दी.

  • 5/6

शि‍ल्पा की इस बात से आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा नाराज हैं.

  • 6/6

पुनीश शर्मा और अाकाश ददलानी में से कोई एक घर से बेघर होने वाला था लेकिन खबरों के मुताबिक अर्शी खान को शो से बाहर होना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement