Advertisement

मनोरंजन

प्रियांक की एक्स और सपना से मिलीं बेनाफ्शा, विकास पर लिखा पोस्ट

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • 1/5

बिग बॉस 11 के घर से बाहर हो चुकीं बेनाफ्शा सूनावाला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बेनाफ्शा पिछले दिनों प्रियांक को भाई बोल कर चर्चा में रही थीं क्योंकि प्रियांक और बेनाफ्शा को लेकर खबरें थीं कि घर में इनका अफेयर चल रहा है. लेकिन घर से बाहर आते ही बेनाफ्शा ने कहा था कि प्रियांक उनके भाई जैसा है और दिव्या-प्रियांक के ब्रेकअप के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है. बेनाफ्शा हाल ही में को कंटेस्टेंट और घर से एलिमनेट हो चुकी सपना चौधरी से मिलीं.

  • 2/5

वहीं बेनाफ्शा ने प्रियांक की एक्स दिव्या के साथ भी मुलाकात की. बेनाफ्शा ने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तो कुछ को Whatsapp स्टेटस पर लगाया.

  • 3/5

बेनाफ्शा की ये फोटोज देखकर साफ पता चलता है कि वो घर से बाहर निकलने के बाद खूब एंजॉय कर रही हैं. वहीं उनकी को कंटेस्टेंट रही सपना भी इन फोटोज में काफी बदली हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/5

दूसरी तरफ बेनाफ्शा ने विकास गुप्ता के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बेनाफ्शा ने लिखा है कि कुछ चीजों को लेकर आप हद से पार चले गए थे. लेकिन ये पोस्ट आपके और मेरे लिए है, टास्क के लिए नहीं. विकास आप मेरे लिए एक अच्छे दोस्त हैं. दिल का बोझ हल्का कर दिया तूने कल विकास गुप्ता. आप कल मेरे लिए बोले, बिलकुल मेरे जैसे बोले.

  • 5/5

सबसे ज्यादा जरूरी बात आपने मेरा साथ दिया. अब बेनाफ्शा हमेशा आपके साथ है. जिंदगी भर के लिए आपके साथ, मेरी जान है तू विकास गुप्ता. थैंक यू.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement