Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में इसे देखकर हंसते थे सलमान, वजन घटाकर अब हो गई ऐसी

aajtak.in
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • 1/16

ये दोनाें तस्वीरें आपको चौंका सकती हैं. आपको अपनी आंखों पर यकीन करना वाकई मुश्किल होगा कि ये फोटोज एक ही लड़की हैं.

  • 2/16

इस लड़की का चेहरा आपको जाना-पहचाना लग रहा होगा. आख‍िर आपने इसे कई हफ्ते टीवी पर जो देखा है.

  • 3/16

बिग बॉस 10  की कंटेस्टेंट रह चुकीं लोकेश कुमारी को भूले तो नहीं होगें आप?

Advertisement
  • 4/16

जी, वहीं लोकेश जो DU स्टूडेंट थी और उसकी कई बातों पर सलमान खान को काफी हंसी आती थी. वैसे लोकेश अपने सादे नेचर के कारण जल्द ही बिग बॉस से आउट हो गई थीं. वह आम आदमी वाली टीम में थी.

  • 5/16

वैसे लोकेश अब वो पुरानी वाली लोकेश नहीं रही हैं. उनका नया रूप वायरल हो रहा है.

  • 6/16

लोकेश ने ना सिर्फ अपना वजन काफी कम कर लिया है बल्क‍ि उनका रंग भी निखर आया है.

Advertisement
  • 7/16

 इस तस्वीर में लोकेश को ध्यान से देखें- लग रहा है कि सलमान खान के बैनर तले बनने वाली किसी भी फिल्म के लिए वह रेडी हैं.

  • 8/16

बिग बॉस 10 से लेकर हाल तक में लोकेश का अंदाज काफी बदल गया है. खासतौर पर उनकी बॉडी लैंग्वेज में आत्मविश्वास खूब नजर आता है.

  • 9/16

लोकेश अब नियमित रूप से जिम जाती हैं और वर्कआउट करती हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए उनके इस वीडियो कोई हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement
  • 10/16

लोकेश को बिग बॉस के घर में श‍िकायत थी सभी उनको क्यूट कहते हैं लेकिन अपने इस नए अवतार से उन्होंने यह लेबल हटा दिया है.

  • 11/16

बिग बॉस 10 के कई दूसरे कंटेस्टेंट्स टीवी या बॉलीवुड के लिए तैयार हो रहे हैं... दूसरे लोगों की तरह अभी तक लोकेश की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है.

  • 12/16

वैस लोकेश ने अपना काफी वजन कम कर लिया है. उसे देखते हुए लग रहा है कि लोकेश की ओर से जल्द ही इस मामले में कोई घोषणा हो सकती है.

  • 13/16

वैसे लोकेश का ये अंदाज तो कहता है कि छोटा पर्दा ही नहीं वह फिल्मों के लिए भी रेडी हैं.

  • 14/16

इसमें कोई दोराय नहीं है कि लोकेश की लाइफ को बिग बॉस और सलमान खान ने काफी बदल दिया है.

  • 15/16

अब देखते हैं कि लोकेश को सलमान कोई चांस देते हैं या नहीं!

  • 16/16

वैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहने वालीं लोकेश कई इवेंट्स में जज व स्पेशल गेस्ट के तौर पर भी शामिल हो चुकी हैं. Pics: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement