Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: अर्शी ने बताया, क्यों लिया था शिल्पा-हिना से पंगा

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 1/5

बिग बॉस में स्टॉन्ग कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान अब घर से बाहर आ चुकी हैं. उन्होंने इस बात पर बेहद दुख जताया कि शो जब खत्म होने को था, तब वे शो से बाहर हो गईं. अर्शी शो में बेहद विवादास्पद चेहरा रहीं. हितेन तेजवानी ने उनके बोलने की टोन पर सवाल उठाए, तो बंदगी कालरा ने उन्हें सबसे चालाक कहा.

  • 2/5

अर्शी ने घर से बाहर आने के बाद इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने शो में हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता से झगड़ा क्यों किया था. अर्शी ने कहा, शो में सभी कंटेस्टेंट बहुत अच्छे हैं.

  • 3/5

अर्शी ने कहा, 'हिना, शिल्पा या विकास से मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. वे सभी बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन हर कोई खेल जीतना चाहता है, इसलिए यह सब हुआ. क्रिकेट में बल्लेबाज़ हर एक गेंद पर छक्के मारना चाहता है, क्योंकि वह मैच जीताना चाहता है. इसी तरह बिग बॉस का खेल है.'

Advertisement
  • 4/5

बकौल अर्शी, 'यह मेरे लिए चौकने वाली बात है कि मैं शो से बाहर हो गई. यदि मैं यह कहती कि मैं गुस्से में नहीं हूं तो ये झूठ होगा. शो खत्म होने में सिर्फ दो हफ्ते और बचे थे लेकिन मै बाहर हो गई. मैं फ़ाइनल खेलने की उम्मीद कर रही थी.'

  • 5/5

अर्शी खान ने कहा कि शो में सबसे ज्यादा सलमान खान ने उन्हें झेला है.  बता दें बिग बॉस के बीते एक वीकेंड का वार एपिसोड में जब सलमान ने अर्शी को शि‍ल्पा शि‍ंदे पर टिप्पणी करने को लेकर लताड़ा था तो अर्शी ने उल्टा सलमान पर ही आरोप दाग दिया था. अर्शी ने सलमान को कहा था कि वह शि‍ल्पा की हरकतों को नजरअंदाज कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement