Advertisement

मनोरंजन

कुमकुम भाग्य की 'बुलबुल' का यह बोल्ड LOOK इंटरनेट पर वायरल

aajtak.in
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/7

 
सोशल मीडिया पर आजकल बोल्ड तस्वीरें डालने का ट्रेंड शुरू हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस को इस मामले में टीवी की बहुएं बराबरी की टक्कर दे रही हैं. इस लिस्ट में अब एक और टीवी अदाकारा मृणाल ठाकुर का नाम जुड़ गया है. हाल ही में मृणाल ने जॉर्डन में छुट्टियां मनाई, अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रिप की बिकिनी फोटो शेयर की है. 

  • 2/7

 
जीटीवी के शो कुमकुम भाग्य से पॉपुलर हुई मृणाल इस फोटो में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. वह अपने ट्रिप में बहन और दूसरी टीवी सेलेब्रिटीज के साथ गई थीं.

  • 3/7


बिकिनी फोटो शेयर करते हुए मृणाल ने अपनी बहन के लिए लिखा- when you are with me.... the sea is my limit

Advertisement
  • 4/7


जॉर्डन ट्रिप के बाद वह अब फिटनेस ट्रिप के लिए टीवी स्टार्स कांची सिंह, रोहन मेहरा, तेजस्वी प्रकाश और बरखा बिष्ट के साथ ताइवान में हैं.

  • 5/7

कुछ समय पहले मृणाल की शो कुमकुम भाग्य के को-एक्टर अरिजीत तनेजा के साथ नजदीकियां बढ़ने की खबरें आई थीं.

  • 6/7

मृणाल इससे पहले राइटर शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ रिलेशनशिप में थीं. इन दोनों ने स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' में पार्टिसिपेट किया था.

Advertisement
  • 7/7


मृणाल 2017 में आई फिल्म लव सोनिया में नजर आई थीं. उन्होंने स्टार प्लस के शो मुझसे कुछ कहती..ये खामोशियां से टीवी इंडस्ट्री में काम शुरू किया था. इसके बाद वह कई सीरियल्स में दिखीं. लेकिन उन्हें असली पहचान कुमकुम भाग्य से ही मिलीं. शो में वह बुलबुल के किरदार में नजर आई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement