हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary की Badmashi, कभी कोर्ट में दी दलील तो कभी गुंडों पर ताने बंदूक

Sapna Choudhary Music Video: बदमाशी सॉन्ग में सपना चौधरी कभी वकील बनकर कोर्ट में दलीलें देती दिखती हैं, तो कभी बंदूक तानकर दुश्मनों को वॉर्न करती नजर आती हैं. गाने में सपना के साथ राज मावर भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • नया गाना लेकर हाजिर हुईं सपना
  • म्यूजिक वीडियो में दिखे सपना के तेवर

Sapna Choudhary Music Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने म्यूजिक वीडियोज और तेवर की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. सपना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. मेहनत और टैलेंट की बदौलत आज सपना कामयाबी के उस मुकाम पर हैं, जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. 

Advertisement

सपना का न्यू म्यूजिक वीडियो रिलीज 
यूं तो सपना चौधरी को सुर्खियों में रहने के लिये किसी खास वजह की जरुरत नहीं होती है. पर इन दिनों उनके नये म्यूजिक वीडियो का काफी जिक्र हो रहा है. कुछ समय पहले ही सपना 'बदमाशी' (Badmashi) सॉन्ग लेकर हाजिर हुईं, जिसमें उन्होंने लोगों को अपने कई अवतार दिखाये. म्यूजिक वीडियो में सपना देसी और मॉर्डन लुक दोनों में नजर आ रही हैं. 

Lock Upp: तलाक के बाद डायेक्टर संग रिश्ते में थीं Mandana Karimi, प्लान की प्रेग्रेंसी, फिर...

'बदमाशी' सॉन्ग में सपना चौधरी कभी वकील बनकर कोर्ट में दलीलें देती दिखती हैं, तो कभी बंदूक तानकर दुश्मनों को वॉर्न करती नजर आती हैं. गाने में सपना के साथ राज मावर भी नजर आ रहे हैं. बदमाशी सॉन्ग BM Beats Records के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे सपना के फैंस का काफी सपोर्ट मिलता दिख रहा है. 

Advertisement

रिवीलिंग ब्रा-बेज पैंट में भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Sharma ने फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर, फैंस बोले- Ufff....

सपना सूट पहनकर ही क्यों करती डांस 
आपने सपना चौधरी के बहुत सारे डांस वीडियो देखे होंगे, पर शायद ही ये पता होगा कि वो हर म्यूजिक वीडियो में सूट पहनकर ही डांस क्यों करती हैं. सपना का कहना है कि वो डांस करते वक्त अपनी बॉडी को कवर्ड रखना चाहती थीं. इसलिये उन्होंने परफॉर्मेंस के दौरान सूट पहनने का फैसला किया. सपना ने उस दौरान ये भी नहीं सोचा कि लोग उनके अवतार को पसंद करेंगे या नहीं. उन्होंने वही किया जो उनके दिल ने कहा और देखिये आज वो कहां से कहां पहुंच चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement