Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह के नए गाने की धूम, 24 घंटे में 40 लाख व्यूज, देखें वीडियो

New Bhojpuri Songs 2021: इस गाने को 24 घंटे के अंदर 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का यह गाना डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और बेहद तेजी से वायरल भी हो रहा है.

Advertisement
Bhojpuri New Songs 2021, Pawan Singh Song Bhojpuri New Songs 2021, Pawan Singh Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी गायकी में सालों से अपनी आवाज का लोहा मनवाते रहे हैं. यही वजह है कि इनका गाना जब भी रिलीज होता है, वायरल हो जाते हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच पवन सिंह काफी लोकप्रिय हैं. उनके गाने भारत के अलावा भी कई देशों में सुने जाते हैं. उनका नया गाना 'सिंगल पलंगिया' 24 घंटे में वायरल हो चुका है. 

Advertisement

इस गाने को 24 घंटे के अंदर 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का यह गाना डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और बेहद तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस गाने को अब तक 4,074,186 व्यूज मिल चुके हैं. तेजी से बढ़ रहे व्यूज को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उनका यह गाना भी एक नया रिकॉर्ड बना सकता है.

पावर स्टार का पावर इस गाने में हर तरफ से देखने को मिल रहा है. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि वो इसे हर तरफ फैला चुके हैं. 'सिंगल पलंगिया' गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. दोनों की जुगलबंदी लोगों को खूब भा रही है. गाने का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने लिखा है. प्रोड्यूसर धीरज सिंह हैं. 

Advertisement

पवन सिंह ने इस गाने पर मिल रहे प्यार को लेकर दर्शकों का आभार जताया और कहा कि यह वक्त खुशी मनाने का तो नहीं है, लेकिन तनाव भरे माहौल में ये गाने आपको कुछ हद तक राहत जरूर दे सकते हैं.

देखें वायरल हो रहा भोजपुरी गाना...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement