Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Bhojpuri Celebs Controversy: MMS लीक, जान से मारने की धमकी, जब भोजपुरी स्टार्स ने किया बवाल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • 1/12

Bhojpuri Celebs Controversy: इन दिनों भोजपुरी स्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच जंग छ‍िड़ी हुई है. दोनों स्टार्स एक दूसरे का नाम लिए ब‍िना जात‍ि को लेकर बहस कर रहे हैं. पवन सिंह का फैन बताने वाले एक शख्स के वीड‍ियो के बाद दोनों स्टार्स अप्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. खेसारी और पवन सिंह के अलावा भोजपुरी स्टार्स के कई विवाद चर्चा में रहे हैं. आइए जानें. 

  • 2/12

खेसारी और पवन सिंह के बीच चल रहे जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई जब खुद को पवन सिंह का फैन बताने वाले एक शख्स ने खेसारी की पत्नी और बेटी को रेप की धमकी दे डाली. इसपर खेसारी ने ब‍िहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जात‍िगत साज‍िश किए जाने के संदर्भ में न्याय की गुहार लगाई. खेसारी के पोस्ट के बाद पवन सिंह भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने जात‍िवाद पर बढ़ते रोष पर अंकुश लगाने के कानून बनाने का आग्रह किया. 

  • 3/12

खेसारी और पवन के बीच पहले भी मनमुटाव चलता रहा है. पिछले साल पवन सिंह ने एक कार्यक्रम में खेसारी का नाम लिए बिना कहा था- 'कुछ लोग अकड़ में रहते हैं और पांच हजार रुपये में कहीं भी गाना गाते हैं. हम कुछ नहीं बोलेंगे. बस गाना गाकर जवाब देंगे.' उनके इस बयान पर खेसारी ने जवाब दिया था. उन्होंने कहा- 'खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो, मैं जिसे बड़ा मानता हूं, उन्हें मेरे नाम से दिक्कत है. स्टेज पर इंसान को अच्छे मन से जाना चाह‍िए ना क‍ि शराब पीकर.'

Advertisement
  • 4/12

खेसारी लाल यादव के कंट्रोवर्सी के किस्सों की लिस्ट लंबी है. पवन सिंह के साथ विवाद के अलावा वे अपने गाने के कारण लोगों के निशाने पर आ चुके हैं. खेसारी का गाना 'आंटी के बच्ची स्वप्न में आती है' के लिए खेसारी के ख‍िलाफ FIR दर्ज की गई थी. खेसारी पर आरोप था क‍ि उन्होंने इस गाने के जर‍िए मह‍िलाओं का अनादर किया है. 
 

  • 5/12

अक्षरा सिंह ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के ख‍िलाफ FIR दर्ज करवाई थी. अक्षरा का आरोप था क‍ि शराब के नशे में पवन सिंह उनपर हाथ उठाते थे. अक्षरा ने खुलासा क‍िया था क‍ि पवन किसी और से शादी के बाद भी एक्ट्रेस से रिश्ता रखना चाहते थे. इसपर अक्षरा ने साफ इनकार कर दिया था. लेक‍िन अक्षरा का मना करना पवन को नहीं भाया और उन्होंने अक्षरा को उसका कर‍ियर खत्म कर देने यहां तक क‍ि जान से मारने की धमकी तक दी थी. 

  • 6/12

एक्ट्रेस त्र‍िशाकर मधु की फोटोज और वीड‍ियोज खूब लाइमलाइट बटोर चुकी हैं, लेक‍िन त्रिशाकर के MMS वीड‍ियो ने उनकी इमेज एक पल में खराब कर दी. इस वायरल वीड‍ियो में त्रिशाकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्त‍िजनक स्थ‍ित‍ि में नजर आई थीं.

Advertisement
  • 7/12

हाल ही में भोजपुरी सिंगर श‍िल्पी राज का MMS लीक हुआ था. रिपोर्ट्स थी क‍ि सिंगर अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्त‍िजनक स्थ‍ित‍ि में थीं. कमरे में तीसरा शख्स भी था जो उनका वीड‍ियो बना रहा था. इस वीड‍ियो लीक के बाद श‍िल्पी राज ने इसे ना शेयर करने की गुहार भी लगाई थी. 
 

  • 8/12

भोजपुरी स्टार और पॉल‍िट‍िश‍ियन रव‍ि किशन अपने बेबाक बयानों के चलते सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्क‍ि राजनीत‍ि और बॉलीवुड में पहचान बना चुके हैं. रव‍ि किशन कई बार अपने राजनैत‍िक बयानों के चलते कंट्रोवर्सी क्रिएट कर चुके हैं. उन्होंने लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर निशाना साधा था, जिसपर उनकी खूब आलोचना हुई थी. जया बच्चन ने भी रव‍ि किशन पर नाराजगी जताई थी. यह मामला कई दिनों तक चलता रहा.  

  • 9/12

संभावना सेठ ने साल 2004 में एक टीवी शो के दौरान श्वेता तिवारी के एक्स-हसबेंड राजा चौधरी को किस किया था. संभावना और राजा के किस ने तहलका मचा दिया था.   
 

Advertisement
  • 10/12

भोजपुरी एक्ट्रेस प्र‍ियंका पंड‍ित भी अपने MMS वीड‍ियो के चलते सुर्ख‍ियां बओर चुकी हैं. प्र‍ियंका का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर लीक हो गया था जिसपर खूब बवाल मचा था.

  • 11/12

मिस जम्मू और भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्ता पर 2004 में पोर्न फ‍िल्म शूट करने का इल्जाम लगा था. दिसंबर 2005 में जम्मू एंड कश्मीर हाई कोर्ट ने अनारा को बाइज्जत बरी कर दिया था. इसके बाद यह केस बंद कर दिया गया. 

  • 12/12

Photos: Social Media 

Advertisement
Advertisement