Chrissy Teigen ने बाथरूम से शेयर की न्यूड सेल्फी, फोटो में दिखाई टैनिंग

एक्टर John Legend की पत्नी की यह न्यूड सेल्फी खबरों में छाई हुई है. इस फोटो में Chrissy अपना सनटैन दिखाने की कोश‍िश कर रही हैं. उन्होंने अपने चेहरे को फोन से और अपने चेस्ट को हाथों से कवर किया है.

Advertisement
Chrissy Teigen Chrissy Teigen

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • Chrissy Teigen की बाथरूम सेल्फी
  • न्यूड फोटो शेयर कर दिखाए टैन के निशान

अमेर‍िकन मॉडल और टीवी पर्सनाल‍िटी Chrissy Teigen ने अपनी न्यूड मिरर सेल्फी शेयर कर सोशल मीड‍िया पर सनसनी मचा दी है. Chrissy ने बाथरूम में अपनी नेकेड सेल्फी ली और उसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. Chrissy की यह फोटो इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर रही है. 

पोस्ट के साथ लिखी ये बात 

एक्टर John Legend की पत्नी की यह न्यूड सेल्फी खबरों में छाई हुई है. इस फोटो में Chrissy सनटैन से हुए निशान दिखाने की कोश‍िश कर रही हैं. उन्होंने अपने चेहरे को फोन से और अपने चेस्ट को हाथों से कवर किया है. चेस्ट के नीचे स्विमसूट की वजह से बने लाइन्स और टैन्स Chrissy के शरीर पर साफ नजर आ रहे हैं. इस कंप्लीट न्यूड पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी पॉज‍िट‍िव‍िटी दिखाते हुए लिखा 'ये शानदार है.'   

Advertisement

फैशन के लिए डायपर पहन सकती हैं Kim Kardashian? बोलीं- मुझे कंफर्ट की चिंता नहीं

करवाई थी ब्रेस्ट इंप्लान्ट रिमूवल सर्जरी  

इस फोटो में Chrissy के ब्रेस्ट इम्प्लान्ट रिमूवल सर्जरी का दाग भी देखा जा सकता है. उन्होंने जून 2020 में 15 साल पुराना इंप्लान्ट हटवाया था. पिछले महीने Chrissy ने बताया था क‍ि उन्होंने इन-विट्रो फर्ट‍िलाइजेशन (IVF) का दूसरा राउंड पूरा कर लिया है. उन्होंने यह खबर पत‍ि John Legend और दोनों बच्चों के साथ दी थी. 

प्रेग्नेंट Rihanna को बॉयफ्रेंड रॉकी ने दिया धोखा? चीटिंग करते हुए पकड़े जाने की चर्चा

Chrissy सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे आए दिन अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की बातों से रुबरू करती रहती हैं. मॉडल अपने दोनों बच्चों Luna (6) और Miles (3) के साथ हर दूसरे दिन तस्वीरें साझा करती रहती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement