RRKPK: रणवीर-आलिया की लव स्टोरी को मिली रणबीर-श्रद्धा की फिल्म से बेहतर बुकिंग, पहले दिन ही कर सकती है बड़ा कमाल!

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत थोड़ी धीमी रफ्तार से हुई. मगर दो दिन में बढ़ी रफ्तार से फिल्म अब पहले दिन सॉलिड कमाई करने के लिए तैयार नजर आ रही है. आइए बताते हैं इसका ओपनिंग कलेक्शन कितना हो सकता है.

Advertisement
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार से जनता को एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार है. करण जौहर 7 साल बाद इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों को जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है और इसकी रिलीज के लिए माहौल पूरी तरह सेट हो चुका है. लॉकडाउन के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का स्ट्रगल देख रही जनता की नजर अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ओपनिंग कलेक्शन पर है. 

Advertisement

करण की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई थी. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक टिपिकल करण जौहर फिल्म है. लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा लेकर आ रही इस कहानी पर ही करण ने अच्छा खासा बजट खर्च किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की मार्केटिंग और पब्लिसिटी मिलाकर करण की कंपनी, धर्मा प्रोडक्शन्स ने करीब 178 करोड़ रुपये 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर लगाए हैं.

फिल्म को एडवांस बुकिंग की शुरुआत में बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स नहीं मिला था और पहले दो दिन में टिकट बुक होने की रफ्तार थोड़ी धीमी थी. मगर बुधवार-गुरुवार में जनता ने करण की फिल्म में दिलचस्पी दिखाई और अब इसमें शुक्रवार की कमाई से सरप्राइज करने का पूरा दम नजर आ रहा है. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

सॉलिड एडवांस बुकिंग के साथ शुरुआत 
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए नेशनल चेन्स में ही 80 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि गुरुवार रात तक 1 लाख 26 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने एडवांस में ही ऑलमोस्ट 4 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 

Advertisement

इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक-कॉमेडी 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए करीब 1 लाख 23 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 3.6 करोड़ रुपये था. यानी शुक्रवार की रिलीज से पहले, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए बॉक्स ऑफिस की जमीन, 'तू झूठी मैं मक्कार' से ज्यादा सॉलिड है. अगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा और इसे रिव्यूज अच्छे मिले तो ये पहले दिन सॉलिड कलेक्शन कर सकती है. 

इस साल चल रहीं बॉलीवुड की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में 
लॉकडाउन के बाद से ऑडियंस ने एक्शन-मसाला फिल्मों पर थिएटर्स में खूब प्यार बरसाया. यकीन लव स्टोरीज के लिए ये दौर बहुत प्रॉमिसिंग नहीं माना जा रहा था. 2022 में आई कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' लव स्टोरी पर बेस्ड पहली बड़ी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की. नेशनल चेन्स में 1 लाख से ज्यादा टिकट्स की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया. 

'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इस साल रिलीज हुई, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' ने भी अपनी ओपनिंग से फिल्म बिजनेस को एक अच्छा सरप्राइज दिया. पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में 73 हजार से थोड़े ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए थे. इसकी बुकिंग 'भूल भुलैया 2' से कम थी, लेकिन ओपनिंग कार्तिक की फिल्म से बेहतर रही. अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग 'तू झूठी मैं मक्कार' से बेहतर है. 

Advertisement
'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म को मिल रही शुरूआती तारीफ
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर इंडस्ट्री से आए शुरूआती रिएक्शन काफी एक्साइटिंग हैं. फिल्म को एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा है और इसमें कॉमेडी भी पसंद की जा रही है. रणवीर और आलिया स्टारर इस लव स्टोरी में टिपिकल करण जौहर स्टाइल का तड़का भी दमदार बताया जा रहा है. इसी साल कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' और विक्की कौशल-सारा अली खान स्टारर 'जरा हटके जरा बचके' ने थिएटर्स में अपनी कमाई से सरप्राइज किया. 

काफी एवरेज एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. ऐसे में रणवीर-आलिया के लिए फैन्स का क्रेज और करण जौहर स्टाइल लव स्टोरीज के लिए जनता का प्यार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दमदार शुरुआत दिला सकता है. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

कितना होगा ओपनिंग कलेक्शन?
एडवांस बुकिंग और शुरूआती तारीफों के साथ, इस साल की लव स्टोरीज का ट्रेंड देखें तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ओपनिंग कलेक्शन 13-15 करोड़ की रेंज में रह सकता है. अभी तक फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स, स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से आ रहा है. शुक्रवार को पहले दो शोज के बाद जनता के जेनुइन रिएक्शन सोशल मीडिया पर आने लगेंगे. अगर यहां से तारीफ़ मिलती है, तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा भी कमा सकती है. 

Advertisement

2023 में अभी तक साल की सबसे बड़ी ओपनिंग शाहरुख खान की 'पठान' को मिली जिसने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे नंबर पर प्रभास की 'आदिपुरुष' है जिसका ओपनिंग कलेक्शन 36 करोड़ था. सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन 15.81 करोड़ और रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 15.73 करोड़ कमाए थे. 

बॉलीवुड के लिए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में पांचवें नंबर पर अजय देवगन की 'भोला' है. इसका फर्स्ट डे कलेक्शन 11.20 करोड़ रुपये था. यानी अभी तक साल के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन में दो फिल्में ऐसी हैं (भोला और किसी का भाई किसी की जान) जो हिट नहीं हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस टॉप 5 लिस्ट में से 'भोला' को हटाने का पूरा दम रखती है. हालांकि, भारी-भरकम बजट वाली ये फिल्म हिट हो पाती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement