ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे Aryan Khan, Rhea Chakraborty ने शेयर किया cryptic पोस्ट

पिछले साल की ही बात है जब रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके परिवार ने गंभीर आरोप लगाए थे. रिया ही नहीं उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. भाई-बहन को कई रातें जेल में काटनी पड़ी थी. फिलहाल रिया और शोविक दोनों ही जमानत पर बाहर हैं.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • ड्रग्स केस में फंसी थीें रिया चक्रवर्ती
  • आर्यन खान की बेल पर आज फैसला
  • ड्रग्स केस में फंसने के बाद जेल में आर्यन

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे हैं. साल 2020 में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. आर्यन की तरह रिया को भी सलाखों के पीछे रहना पड़ा था. आज आर्यन खान की बेल पर सुनवाई होनी है. इससे पहले रिया ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाली है जिसे आर्यन से कनेक्ट किया जा रहा है.

Advertisement

रिया चक्रवर्ती का cryptic मैसज, लिखी ये बात

रिया चक्रवर्ती ने इस्टा स्टोरी पर लिखा- Grow through what you go through.हालांकि अब रिया ने इस स्टोरी को प्रोफाइल से डिलीट कर दिया है. पिछले साल की ही बात है जब रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके परिवार ने गंभीर आरोप लगाए थे. रिया ही नहीं उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. भाई-बहन को कई रातें जेल में काटनी पड़ी थी. फिलहाल रिया और शोविक दोनों ही जमानत पर बाहर हैं.

Aryan khan के साथ सेल्फी लेने वाले Kiran Gosavi के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, इन आरोपों में घिरे
 

बात करें आर्यन खान की तो उनकी बेल के लिए तभी से कोशिशें की जा रही हैं, जबसे एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. लेकिन अभी तक आर्यन के वकील उन्हें बेल दिलवाने में कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि आर्यन खान के पास से एनसीबी को ना ही ड्रग्स मिले थे और ना ही कोई कैश, फिर भी आर्यन को बेल दिलाने के लिए उनके वकील का काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Advertisement

Drugs Case Live: कोर्ट पहुंचे आर्यन खान के वकील, शाहरुख की मैनेजर, थोड़ी देर में होगी सुनवाई
 

यहां आर्यन खान जेल में हैं, वहां मन्नत में उनके पेरेंट्स शाहरुख खान और गौरी खान का बुरा हाल है. बेटे को जेल से छुड़ाने की वो हर संभव कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. मन्नत के बाहर आकर भी लोग शाहरुख खान का इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट कर रहे हैं. आर्यन की गिरफ्तारी पर कई सेलेब्स ने विरोध जताया है. तनीषा मुखर्जी ने इसे हैरेसमेंट करार दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement