Ranveer Singh ने शेयर की चमचमाती नई फोटोज, Arjun Kapoor ने बताया 'हीरा'

शेयर की फोटोज में रणवीर कपूर ने ब्लैक कोट पैंट और व्हाइट शर्ट पहनी हुई है. उनके गले में सिल्वर चेन है और कानों डायमंड के इयररिंग्स हैं. इन चमचमाती तस्वीरों में रणवीर सिंह का स्टाइल देखने लायक है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में डायमंड इमोजी लगाई है. इन फोटोज को अभी तक लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • रणवीर ने शेयर की नई फोटोज
  • अर्जुन कपूर ने किया मजेदार कमेंट
  • फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं रणवीर

रणवीर सिंह बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक छाए हुए हैं. नई जनरेशन के चमकते सितारे रणवीर उनके एनर्जी भरे अंदाज के लिए जाना जाता है. रणवीर अक्सर अपने नए लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अब उन्होंने अपनी कुछ डैपर फोटोज शेयर की है. इन फोटोज पर फैंस के साथ-साथ अर्जुन कपूर का भी दिल जा गया है. 

Advertisement

हीरे की तरह चमके रणवीर

शेयर की फोटोज में रणवीर कपूर ने ब्लैक कोट पैंट और व्हाइट शर्ट पहनी हुई है. उनके गले में सिल्वर चेन है और कानों डायमंड के इयररिंग्स हैं. इन चमचमाती तस्वीरों में रणवीर सिंह का स्टाइल देखने लायक है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में डायमंड इमोजी लगाई है. इन फोटोज को अभी तक लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं. 

Ranveer Singh 83 Teaser Out: रिलीज हुआ 83 का टीजर, ऐतिहासिक जीत देख हो जायेंगे इमोशनल

रणवीर सिंह के पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आना तो लाजिमी ही था. फैंस के साथ-साथ अर्जुन कपूर ने भी कमेंट पर रणवीर की तारीफ की है. अर्जुन कपूर ने लिखा, 'मैं ना कहता था लड़का हीरो नहीं है, हीरा है हीरा. (सही में)' इस कमेंट के साथ अर्जुन ने लाफिंग इमोजी लगाई है. राणीर सिंह के फैंस भी कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक फीमेल फैन ने कमेंट लिखा, 'बॉयफ्रेंड बन जाओ मेरे.'

Advertisement

शूटिंग से लिया ब्रेक, बिना बताए म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंचे रणवीर-आलिया

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी, आलिया भट्ट, जया बच्चन और धर्मेंद्र काम कर रहे हैं. फिल्म को करण जौहर बना रहे हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह अपनी फिल्म '83' की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. वर्ल्ड कप 1983 में भारत की जीत की कहानी पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभाया है. इसके अलावा रणवीर, टीवी गेम शो 'द बिग पिक्चर' को भी होस्ट कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement