न्यूड कलर की आउटफिट पहन राखी सावंत ने किया योग, यूजर्स ने यूं उड़ाया मजाक

इस वर्कआउट सेशन के लिए राखी सावंत ने न्यूड कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लू शॉर्ट्स पहने हैं. न्यूड कलर की स्पोर्ट्स ब्रा होने के चलते यूजर्स ने राखी को ट्रोल किया है.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

ड्रामा क्वीन राखी सावंत लोगों का ध्यान खींचने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. कभी अपने बयानों तो कभी अपने लुक्स की वजह से वे खबरों में बनी रहती हैं. उन्होंने योग करते हुए अपना एक वीड‍ियो शेयर किया था. इस वीड‍ियो में राखी अपने आउटफ‍िट की वजह से ट्रोल हो गईं. कई यूजर्स ने राखी के कपड़ों पर कमेंट कर उनका मजाक उड़ाया है. 

Advertisement

इस वर्कआउट सेशन के लिए राखी सावंत ने न्यूड कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लू शॉर्ट्स पहने हैं. न्यूड कलर की स्पोर्ट्स ब्रा होने के चलते यूजर्स ने राखी को ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा- मुझे पहले लगा राखी सावंत बिना कपड़ों के हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- एक पल के लिए मुझे लगा वे नेकेड हैं. एक और यूजर ने लिखा- एक पल के लिए अपन हिल गया था पर मुंह धोकर देखा ये वीड‍ियो तो वो वहम क्ल‍ियर हो गया. ऐसे ही कुछ अन्य यूजर्स ने राखी के कपड़े पर कमेंट किया है. 

फैंस ने ऐसे दिया ट्रोलर्स को जवाब 

हालांकि राखी और राखी के फैंस को शायद ही इससे कोई फर्क पड़ता है. उनके फैंस ने अपनी हीरोइन के सपोर्ट में ट्रोलर्स को जवाब दिया है. एक यूजर ने लिखा था कि वे राखी की फैन हैं पर इस वीड‍ियो में उन्हें सही कपड़े पहनने चाह‍िए. इसपर राखी के फैंस ने जवाब दिया कि सही कपड़ों की पर‍िभाषा क्या है...ये राखी का स्टाइल है...वे अपनी पसंद के मुताबिक किसी और को फॉलो कर सकते हैं. एक फैन ने लिखा- अब लगता है शहनाज गिल के बाद राखी मैम का ट्रांसफोर्मेशन होगा. अंदाजा लगाया जा सकता है कि राखी सावंत के चाहने वालों की कमी नहीं है. 

Advertisement

सुहाने मौसम का लुत्फ उठातीं नजर आईं सारा अली खान, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

राखी सावंत इंस्टाग्राम
राखी सावंत इंस्टाग्राम
राखी सावंत इंस्टाग्राम
राखी सावंत इंस्टाग्राम

जब बिग बॉस 14 में हुई राखी की एंट्री 

राखी सावंत को पिछली बार रियलिटी शो बिग बॉस 14 में देखा गया था. शो में उन्होंने एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाया था. राखी के शो में एंट्री के बाद से बिग बॉस 14 की टीआरपी में भी इजाफा हुआ था. उन्होंने शो में अपनी शादी और पति रितेश के बारे में भी कई खुलासे किए थे. खैर, राखी ने शो तो नहीं जीता लेक‍िन कई लोगों का दिल जीतने में वे कामयाब रहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement