90s के समय में सिनेमा के दीवानों का दिल जीतने वालीं माधुरी दीक्षित आज भी फिल्म इंडस्ट्री की डीवा हैं. माधुरी दीक्षित अब एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी शो जज और सिंगर भी बन गई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सिंगिंग वीडियो को शेयर करना शुरू किया था, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया. अब माधुरी का एक नया वीडियो सामने आया है.
माधुरी ने गाया लता मंगेशकर का गाना
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुराने जमाने का फेमस गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में माधुरी लाल साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गले में सुंदर नेकलेस और कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं. माधुरी शर्माते हुए नीचे देख रही हैं और लता मंगेशकर के फेमस 'अजीब दास्तां है ये' गाने को गा रही हैं.
प्रेग्नेंट हैं नुसरत जहां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली तस्वीर आई सामने
इस वीडियो पर माधुरी दीक्षित के फैंस फिदा हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में माधुरी की खूब तारीफ हो रही है. कुछ फैंस तालियां बजाने वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं तो कुछ हार्ट इमोजी, तो वहीं कुछ फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं. बता दें कि माधुरी दीक्षित ने इससे पहले भी कई बार सिंगिंग वीडियो शेयर किए हैं. उन्हें अपने बेटों के साथ अंग्रेजी गानों के डुएट करते भी देखा गया है.
इस फिल्म में माधुरी ने किया था काम
माधुरी दीक्षित के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने 3 को जज कर रही हैं. माधुरी को पिछली बार करण जौहर की फिल्म कलंक में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, संजय दत्त, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर ने काम किया था. कलंक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.